हैदराबाद : तेलंगाना में हॉर्स-ट्रेडिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हॉर्स-ट्रेडिंग का मतलब होता है राजनीति में विधायकों की खरीद-फरोख्त। इस मामले में SIT ने भाजपा नेता बीएल संतोष को तलब किया है। SIT ने उन्हें 21 नवंबर को पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक अगर वे पेश नहीं होते हैं तो ऐसे में उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। इधर भाजपा नेता ने भी हाईकोर्ट में अंतरिम याचिका दायर करने का फैसला किया है।
इससे पहले तेलंगाना में विधायकों को सौ करोड़ में खरीदने की कोशिश के मामले में राज्य पुलिस ने 4 राज्यों की 7 जगहों पर छापेमारी की थी। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।
तेलंगाना में दो लोगों पर केस किया गया है। यह केस TRS विधायक पायलट रोहित रेड्डी की शिकायत पर की गई है। रेड्डी ने दिल्ली के रहने वाले रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा और हैदराबाद निवासी नंद कुमार पर आरोप लगाया कि ये दोनों भाजपा से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने उन पर आरोप लगाया कि रामचंद्र और नंद कुमार को हैदराबाद भेजा गया ताकि वे TRS विधायकों से मिले और उन्हें तोड़ने की कोशिश करें। इसके लिए उनदोनों को अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया। TRS विधायक रोहित रेड्डी के मुताबिक उन्हें 100 करोड़ की रुपए की पेशकश की गई।