गैंगवार की संभावना के चलते गैंगस्टर सुरक्षा को लेकर चिंतित, कहा , “आनन्दपाल गैंग से नाम जुड़ा होने के कारण जान को खतरा”
झूंझुनूं : शेखावाटी के गैंगस्टर व आरटीजी के मुखिया राजू ठेहठ की हत्या के बाद गैंगस्टर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
साथ ही भविष्य में शेखावाटी गैंगवार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ठेहठ की हत्या के बाद मीडिया के जरिये लेडी डॉन व रिवाल्वर रानी की नाम से प्रसिद्ध अनुराग उर्फ़ अनुराधा चौधरी भी अपनी सुरक्षा की मांग कर रही है। साथ ही कहा है कि आनंदपाल गैंगबसे जुड़ी रहने के कारण सोशियल मीडिया पर उनका नाम उछाला जा रहा है , जबकि उसका इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। Bharat360degree से बातचीत में चौधरी ने यह भी कहा कि आंनदपाल के नाम का राजस्थान के कई राजनेताओं ने फायदा लिया। ये राजनेता कौन थे, इस सवाल पर वह कुछ नहीं बोली।
कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल गैंग की करीबी रही अनुराधा चौधरी ने कहा कि राजू ठेहट की हत्या में मेरा कोई इंवॉलमेंट नहीं है। मैने आगे आकर लोकल थाने में सूचना दी है कि जरूरत हो तो उससे पूछताछ की जा सकती है।
उसने कहा कि कई मीडिया संस्थान की ओर से मेरा नाम गलत लपेटा जा रहा है, मेरी मां जिंदा है जबकि उन्हें ही सोशियल मीडिया ने मार दिया।
अपने नाना झूंझुनूं जिले के पिलानी के पास झेरली निवासी मेजर नारायण सिंह भठिया जिन्हें ताम्र पत्र मिला , उन्हें आदर्श मानने वाली अनुराधा चौधरी ने कहा कि कोई आम औरत इस तरह के अपराध के कामों में आना थोड़े ही चाहती है। मुझे भी मजबूर किया गया। मेरी बिजनेस प्रॉब्लम थी। बिजनेस पार्टनर ने धोखा दिया। एसपी के पास गई थी, उन्हें भी सुनवाई नहीं की,तो मुझे और रास्ता नजर नहीं आया।
उसने कहा कि सभी पुलिस वाले बेकार नहीं होते ।
पुलिसवालों की लापरवाही व अपराधियों से मिलीभगत की वजह से मुझे यह रास्ता चुनना पड़ा। गलत तरीके से 13 महीने तक जेल में डाल दिया। राजू ठेहट की हत्या की वज़ह कानूनी रूप से सुरक्षा की कमी है। जब उन्हें सुरक्षा की जरूरत थी तब उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई और अब यस कहा जा रहा है।
राजस्थान में फिर से गैंगवार बढ़ने की संभावना के सवाल पर कहा कि यह वर्चस्व की लड़ाई है, पुलिस और पप्रशासन चाहे तो रोक सकती है।
कभी आनंदपाल गैंग की करीबी और अब कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप की पत्नी अनुराधा चौधरी ने आगे कहा कि वह इन कामों से अब दूर हो गई है।
फर्राटे दार इंग्लिश बोलने में माहिर और AK47 चलाने का माद्दा रखने वाली लेडी डॉन फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रही है।
लॉरेंश गैंग को लेकर उसने कहा कि उसकी जरूरत न थी न है। मैं खुद सक्ष्म थी और हूं। अगर आज भी मेरे परिवार या दोस्तों पर आंच आएगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगी। अपने बचाव का अधिकार सबको है। हथियार से नाता मजबूरी में बना पर अब हथियार से मेरा नाता नहीं है। मुझ पर भी राजू ठेहठ ने हमला करवाने का प्लान रचा था। पंजाब का गन कल्चर खतरनाक है। परिणाम सबके सामने है। जेलों में जबरदस्त करप्शन है। अनुराधा आनंद पाल गैंग की मुखिया के सवाल पर कहा कि न मैं मुखिया हूं, न अब कोई गैंग रन कर रही हूं। अब सिर्फ अपनी फैमिली रन कर रही हूं