एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है। एसओजी की टीम बुधवार सुबह ट्रेनिंग सेंटर पहुंची और 5 संदिग्ध ट्रेनी एसआई को हिरासत में लेकर एसओजी मुख्यालय लाई। पूछताछ के बाद शाम तक इनकी गिरफ्तारी की संभावना है। इस मामले में अब तक कुल 44 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह मामला रविवार को उस समय सामने आया जब एसओजी ने आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे दो ट्रेनी एसआई, दिनेश (27) और प्रियंका (28), को गिरफ्तार किया था। दोनों भाई-बहन से पूछताछ में पेपर लीक में शामिल अन्य ट्रेनी एसआई के नाम सामने आए, जिसके बाद एसओजी ने आगे की जांच शुरू की। बुधवार सुबह 8 बजे एसओजी टीम ट्रेनिंग सेंटर पहुंची और पांचों ट्रेनी एसआई को सेमिनार हॉल से बाहर बुलाया। एसओजी टीम के पहुंचते ही संदिग्धों में घबराहट का माहौल देखा गया।
एसओजी एएसपी रामसिंह ने बताया कि दिनेश और प्रियंका से मिली जानकारी के आधार पर इन पांच ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान उन्हें एसओजी मुख्यालय लाया गया और शाम तक इनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। एसओजी की यह कार्रवाई पेपर लीक मामलों में जारी जांच का एक और कदम है, जिसमें हर संदिग्ध की भूमिका की गहन पड़ताल की जा रही है।