जयपुर:-एसओजी ने सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के पुत्र डॉ. दीपेश कटारा और उसके मित्र एक शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
एसओजी ने डॉक्टर दीपेश कटारा और उनके शिक्षक मित्र को उदयपुर से हिरासत में लिया है। उन्हें जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि एसओजी की टीम अजमेर आरपीएससी जाकर सदस्य बाबूलाल कटारा के कार्यालय तलाशी ली जा सकती है उसके बाद उसे सील करने की कार्रवाई हो सकती है। अब आरपीसी पर और किस से पूछताछ होगी अभी जानकारी सामने नहीं आ रही है लेकिन यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं ।