सोनिया गांधी की इटली में भी फैमिली प्रॉपर्टी, सोनिया ने रायबरेली के लोगों को लिखा भावुक पत्र

Front-Page National Politics

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इटली में भी संपत्ति है। उनका वहां पैतृक संपत्ति में हिस्सा है। राज्यसभा चुनावों के लिए भरे गए नामांकन में दिए गए एफिडेविट में सोनिया ने इटली में पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा होने का जिक्र किया है। सोनिया गांधी का पैतृक घर इटली के लुसियाना में है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में पिता की प्रॉपर्टी में से उनके हिस्से की मौजूदा कीमत 26 लाख 83 हजार 594 रुपए बताई है। सोनिया को पिता की प्रॉपर्टी में अपने हिस्से से इनकम होती है। इसके लिए उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लाइसेंस का हवाला देते हुए पैतृक संपत्ति से होने वाली आय और उसकी मौजूदा कीमत का जिक्र किया है। सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ की प्रॉपर्टी है। लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच साल में उनकी चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। उन्होंने रायबरेली से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस वक्त दिए शपथ पत्र में कुल 11.81 करोड़ की संपत्ति बताई थी। पांच साल में सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी में 72 लाख का इजाफा हुआ है। सोनिया के पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना और ज्वेलरी हैं।

इस बीच सोनिया गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लोगों को एक भावुक पत्र लिख कर रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने के लिए माफी मांगी है । सोनिया ने पत्र में लिखा कि वे बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती ।