सुजीत शर्मा. झुंझुनूं.
झुंझुनूं दौरे पर आए प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महंगाई राहत और फ्री बिजली की बात करने वाली प्रदेश सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ता को हाई वोल्टेज का करंट लगाने वाली है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के तीनों बिजली निगमों ने बिजली नियामक बोर्ड को एप्लीकेशन देकर बिजली उपभोक्ताओं से 2600 करोड़ रूपए का भार डालने की तैयारी कर ली है। अगर परमिशन मिल जाती है तो प्रति यूनिट बिजली 1.33 रूपए और महंगी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार के बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर सरकार ने 1476 करोड़ रूपए उपभोक्ताओं की जेब से निकाल लिए है। इससे पहले राठौड़ ने सीकर में प्रस्तावित पीएम के दौरे को लेकर झुंझुनूं में बीजेपी नेताओं की बैठक ली। बैठक में सांसद नरेंद्र कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया समेत अन्य नेता मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वो कह रहे है कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा मुझसे मिले हुए है तो यह कमजोरी डोटासरा की है कि एक कांग्रेस का मंत्री और प्रतिपक्ष नेता से मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखा कि पहले रसगुल्ला खिलाया, फिर मुक्का खिलाया और फिर बाहर निकालकर बोल रहे है कि प्रतिपक्ष नेता से मिले हुए है। राठौड़ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की बहनों के साथ भी भेदभाव करने वाले है। प्रदेश की एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा करते है और बोल रहे है कि इस बार रक्षा बंधन पर 40 हजार बहनों को स्मार्ट फोन दूंगा। तो शेष 95 हजार बहनों के साथ वे धोखा कर रहे है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के बड़े बड़े विज्ञापनों के जरिए 25 लाख रूपए का हेल्थ कवरेज का दंभ भरने वाली सरकार अब तक 20 लाख का कवरेज महज 22 लोगों को दे पाई है। वहीं लंपी में पांच लाख से ज्यादा गौवंश काल का ग्रास हुआ था और 41 हजार गायों की सहायता देकर वाहवाही लूटी जा रही है। उन्होंने कहा कि लाल डायरी को अब सार्वजनिक करना चाहिए। क्योंकि गहलोत सरकार के मंत्री बोल रहे है कि इस लाल डायरी में 500 करोड़ की ब्लेक मनी का हिसाब है। यदि सरकार इसको सार्वजनिक नहीं करेगी। तो यह लाल डायरी पीछा नहीं छोड़ेगी।
बॉक्स….
लाल डायरी कांग्रेस के लिए अंगार साबित होगी, बन गई गले की हड्डी
इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी में सरकार की कारगुजारियों का काला चिट्ठा होने की बात कहने पर गुढ़ा के साथ हुई विधानसभा में मारपीट इस बात को साबित करती है कि लाल डायरी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अंगार का काम करेगी। झुंझुनंू जिले में आकर एक सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि अगर राजेंद्र गुढ़ा मेरे साथ नहीं होते तो हमारी सरकार नहीं बनती। आज जब उन्हीं राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार की पोल विधानसभा में खोली तो उनके साथ मारपीट भी हुई और उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया। ऐसी दोगली नीति रखने वाली सरकार जनता का भला नहीं कर सकती। एक लाल डायरी सरकार की गले की हड्डी बन गई। जिसके चलते आवाज उठाने वाले सरकार की मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया। गुढ़ा ने कहा था कि लाल डायरी का रहस्य उजागर कर दिया गया तो सदन में बैठे कई नेता व मंत्री जेल जाएंगे।
बॉक्स…
76 प्रतिशत लोगों का पैसा देकर होता है काम
राठौड़ ने हवाला देते हुए कहा कि इंटरनेशनल रिपोर्ट जो बार-बार कहती थी कि राजस्थान में 76 परसेंट लोगों का काम पैसा देकर होता है। वह इस घटना ने सिद्ध कर दिया। सचिवालय की नोट में सोना उगलने की कहानी वह भी स्वतः सिद्ध हो गया। सरकार के खिलाफ एसीबी में दर्ज 557 मामले सरकार के द्वारा अनुमति नहीं दी गई और उन्हें निरस्त कर दिए गए। राठौड़ ने चौलेंज देते हुए कहा कि सरकार में यदि दम हो तो इन सभी बातों को स्पष्ट करंे।
बॉक्स….
झुंझुनूं जिले को 75 हजार कार्यकर्ताओं का दिया टारगेट
इस मौके पर कार्यकर्ताओं से पीएम के दौरे को लेकर प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने की चर्चा की। उन्होंने कहिा कि सीकर में 27 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में झुंझुनंू जिले से 75 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है। झुंझुनूं व मंडावा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने आगामी एक अगस्त को जयपुर में सरकार को घेरने पहुंचने का भी झुंझुनूं कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया। उन्होंने विधानसभा के प्रत्येक मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य सौंपा। प्रत्येक मंडल के प्रभारी व मंडल अध्यक्षों से वाहनों की सूची प्राप्त करते हुए घर घर जनसंपर्क कर बड़ी संख्या में सीकर पहुंचने का निमंत्रण दिया।
बॉक्स…
ये रहे बैठक में मौजूद
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, जिला संगठन प्रभारी केडी बाबर, प्रधानमंत्री यात्रा के विधानसभा प्रभारी डॉ. बलराम दून, विश्वंभर पूनियां, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, राकेश शर्मा, प्यारेलाल ढूकिया, नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, भाजपा नेता डॉ. राजेश बाबल, गिरधारीलाल खीचड़, कुलदीप सिंह काली पहाड़ी, संजय जांगिड़, रवि लांबा, सुनील मोरवाल, नंदलाल सैनी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।