मुंबई:-इंग्लैंड को वनडे में उनकी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने 229 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
साउथ अफ्रीका से पहली पारी में हेनरिक क्लासन ने 109 रन बनाए, उन्होंने 61 बॉल पर सेंचुरी लगाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। टीम से 3 खिलाड़ियों ने फिफ्टी भी लगाई। गेंदबाजों में जेराल्ड कूट्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं यानसन ने 42 गेंद पर 75 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार
इंग्लैंड को वनडे में उनकी सबसे बड़ी हार मिली। इससे पहले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मेलबर्न के मैदान पर 221 रन से हराया था। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की सबसे बड़ी इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आई थी। टीम को 1999 में द ओवल के मैदान पर 122 रन से हार मिली थी। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम तीसरी बार ही 100 से ज्यादा रन के अंतर से हारी है।
पॉइंट्स टेबल में नीदरलैंड से भी नीचे पहुंचा डिफेंडिंग चैंपियन
वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को टूर्नामेंट में तीसरी हार मिली। साउथ अफ्रीका से पहले उन्हें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भी हार मिली थी। टीम अब पॉइंट्स टेबल में केवल अफगानिस्तान से ही ऊपर 9वें नंबर पर है। बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड तक उनसे ऊपर है। 4 मैचों में एक जीत के बाद इंग्लैंड के 2 पॉइंट्स हैं। वहीं साउथ अफ्रीका 4 मैचों में 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है।
यहां से मैच रिपोर्ट, शुरुआत इंग्लैंड की पारी से…
कूट्जी को 3, एनगिडी-यानसन को 2-2 विकेट मिले
साउथ अफ्रीका से जेराल्ड कूट्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और मार्को यानसन को 2-2 विकेट मिले। जबकि कगिसो रबाडा और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 15, डेविड विली 12, आदिल रशीद 10, हैरी ब्रूक 17 और गस एटकिंसन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के 9 ही विकेट गिरे, रीस टॉप्ली बॉलिंग के दौरान चोट लगने के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके।
शुरुआती 10 ओवर में गंवाए 4 विकेट
400 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 10, डेविड मलान 6, जो रूट 2 और बेन स्टोक्स 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 10 ओवर में 67 रन बनाए, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए।
ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
- पहला (जॉनी बेयरस्टो- 10 रन): तीसरे ओवर की तीसरी बॉल लुंगी एनगिडी ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बेयरस्टो डीप स्क्वेयर लेग पर कैच हो गए।
- दूसरा (जो रूट- 2 रन): चौथे ओवर की आखिरी बॉल मार्को यानसन ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। रूट फ्लिक करने गए, लेकिन लेग स्लिप में कैच हो गए।
- तीसरा (डेविड मलान- 6 रन): छठे ओवर की पहली बॉल यानसन ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। मलान कॉट बिहाइंड हो गए।
- चौथा (बेन स्टोक्स- 5 रन): 9वें ओवर की पहली बॉल कगिसो रबाडा ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। स्टोक्स ने रबाडा को ही कैच दे दिया।
- पांचवां (जोस बटलर- 15 रन): 12वें ओवर की पहली बॉल जेराल्ड कूट्जी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। बटलर कॉट बिहाइंड हो गए।
- छठा (हैरी ब्रूक- 17 रन): 12वें ओवर की तीसरी बॉल जेराल्ड कूट्जी ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। ब्रूक LBW हो गए।
- सातवां (आदिल रशीद- 10 रन): 16वें ओवर की पहली बॉल जेराल्ड कूट्जी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। रशीद कॉट बिहाइंड हो गए।
- आठवां (डेविड विली- 12 रन): 17वें ओवर की तीसरी बॉल लुंगी एनगिडी ने शॉर्ट पिच फेंकी। विली बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड-ऑफ पर कैच हो गए।
- नौवां (गस एटकिंसन- 35 रन): 22वें ओवर की आखिरी बॉल केशव महाराज ने गुड लेंथ पर अंडरकट फेंकी। एटकिंसन बोल्ड हो गए।
साउथ अफ्रीका की पारी…
क्लासन ने 61 बॉल पर शतक लगाया
साउथ अफ्रीका के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने आए हेनरिक क्लासन ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने सेट होने के बाद बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और महज 61 बॉल पर अपना शतक पूरा कर लिया। वह 67 बॉल पर 109 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके लगाए।
यानसन ने 42 बॉल पर 75 रन बनाए
37वें ओवर में 5 विकेट गिर जाने के बाद मार्को यानसन बैटिंग करने आए। उन्होंने भी सेट होने के बाद तेजी से रन बनाए। 35 बॉल पर फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने 42 बॉल पर 75 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौकों के साथ 6 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासन के साथ उन्होंने 77 बॉल पर ही 151 रन की पार्टनरशिप भी की।
रीस टॉप्ली ने 3 विकेट लिए
साउथ अफ्रीका से क्लासन ने सेंचुरी लगाई। वहीं 3 प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई। रीजा हेंड्रिक्स ने 85, मार्को यानसन ने 75, रासी वान डर डसन ने 60 और ऐडन मार्करम ने 42 रन बनाए। इंग्लैंड से रीस टॉप्ली ने 3 विकेट लिए। वहीं आदिल रशीद और गस एटकिंसन को 2-2 विकेट मिले।
डसन और हेंड्रिक्स ने 121 रन की पार्टनरशिप की
पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक आउट हो गए। उनके विकेट के बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने आए रासी वान डर डसन ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने ओपनर रीजा हेंड्रिक्स के साथ 121 रन की पार्टनरशिप भी की। वान डर डसन 60 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी।
85 रन बनाकर आउट हुए हेंड्रिक्स
वान डर डसन के बाद रीजा हेंड्रिक्स ने ऐडन मार्करम के साथ 39 रन की पार्टनरशिप की। वह 85 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार हुए। उनके बाद मार्करम भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम से डेविड मिलर 5 रन ही बना सके।
साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में विकेट खोया, फिर भी अटैकिंग अप्रोच रखी
साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में विकेट खोया लेकिन रन बनाते रहे। पारी की दूसरी बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने अपना विकेट खोया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और वान डर डसन ने पारी को संभाला और 5.9 के रन रेट से रन बनाए। पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा 11 रन रीस टॉपली के 7वें ओवर में आए।
ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
- पहला – क्विंटन डी कॉक (4 रन): पहले ओवर में रीस टॉप्ले की बॉल पर क्विंटन डी कॉक कॉट बिहाइंड हो गए। जोस बटलर ने उनका कैच लिया।
- दूसरा -रासी वान डर डसन (60 रन): 20वें ओवर की चौथी बॉल पर राशिद की डिलिवरी पर डसन ने स्लॉग स्वीप खेला और मिड विकेट पर बेयरेस्टो ने उनका कैच पकड़ा।
- तीसरा – रीजा हेंड्रिक्स (85 रन): 26वें ओवर में हेंड्रिक्स आदिल रशीद की गूगली को लेग स्पिन समझ बैठे और बोल्ड हो गए।
- चौथा – ऐडन मार्करम (42 रन): 35वें ओवर में रीस टॉप्ली ने मार्करम को लेग साइड में बॉल फेंकी। डीप स्क्वेयर लेग में फील्डिंग कर रहे बेयरेस्टो ने उनका कैच पकड़ा।
- पाचवां – डेविड मिलर ( 5 रन): 37वें ओवर में टॉप्ली की बॉल पर मिलर ने मिड-ऑफ पर शॉट खेला। बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका।
- छठा (हेनरिक क्लासन- 109 रन): 50वें ओवर की पहली बॉल गस एटकिंसन ने यॉर्कर फेंकी। क्लासन बोल्ड हो गए।
- सातवां (जेराल्ड कूट्जी- 3 रन): 50वें ओवर की पांचवीं बॉल गस एटकिंसन ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। कूट्जी एक्स्ट्रा कवर्स पर कैच हो गए।
टेम्बा बावुमा नहीं खेले
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच में नहीं खेल सके। बावुमा बीमार हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऐडन मार्करम ने टीम की कप्तानी की। बावुमा की जगह प्लेइंग-11 में रीजा हेंड्रिक्स को शामिल किया गया।
इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हुए। बेन स्टोक्स ने चोट से उबरने के बाद वापसी की। वहीं क्रिस वोक्स की जगह डेविड विली और सैम करन की जगह गस एटकिंसन ने प्लेइंग-11 में जगह बनाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड और रीस टॉप्ली।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।