साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के 5वें सुपर 8 मैच में इंग्लैंड को 164 रन का टारगेट दिया है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
रन चेज में इंग्लिश टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया हैं। रबाडा ने लिविंग्सटन और ओटनील बार्टमैन ने मोइन अली के विकेट लिए। केशव महाराज ने पावरप्ले के बाद जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया है। पावरप्ले में इंग्लैंड का स्कोर 41/1 रहा। कगिसो रबाडा ने फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा।
19.3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 154/6 है। सैम करन और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर हैं।
इससे पहले, अफ्रीकी टीम तेज शुरुआत के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। टीम ने पावरप्ले में बगैर नुकसान के 63 रन बना लिए थे और कोई विकेट नहीं खोया था। क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों ने धीमी गति से रन बनाए। मिलर ने स्कोर 150 पार पहुंचा दिया। एक वक्त टीम 200 रन तक जाती दिख रही थी।
पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डी कॉक ने 38 बॉल पर 65 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के के सहारे 171.05 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मिलर ने 43 रन की उपयोगी पारी खेली।