रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका:आखिरी जोड़ी ने 11 रन बनाए,पाकिस्तान लगातार चौथा मैच हारा;शम्सी को 4 विकेट

Breaking-News Sports

चेन्नई:-पाकिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टीम को अब चेन्नई में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबला हरा दिया। ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है।

साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 10वें विकेट के लिए 11 रन जोड़े। महाराज ने मोहम्मद नवाज की बॉलिंग पर विनिंग चौका लगाया। ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए। वहीं शम्सी ने पहली पारी में 4 विकेट झटके, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बाबर आजम और सऊद शकील ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया। टीम के 6 मैचों में 5 जीत से 10 पॉइंट्स हो गए हैं। मेजबान भारत के भी 5 मैचों में 5 जीत से 10 ही पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे है। दूसरी ओर 6 मैचों में 4 हार के बाद पाकिस्तान छठे नंबर पर ही है।

मार्करम 91 रन बनाकर कैच हुए
मिलर के विकेट के बाद ऐडन मार्करम ने मार्को यानसन के साथ पारी संभाली। उन्होंने यानसन के साथ 29 और जेराल्ड कूट्जी के साथ 15 रन जोड़े। लेकिन 91 रन बनाकर उसामा मीर की बॉलिंग पर कैच हो गए, बाबर ने उनका कैच पकड़ा। उनके बाद अगले ओवर में जेराल्ड कूट्जी भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका ने 250 रन पर 8 विकेट गंवा दिए।

शाहीन ने 3 विकेट झटके
साउथ अफ्रीका से डेविड मिलर 29, मार्को यानसन 20, हेनरिक क्लासन 12, रासी वान डर डसन 21, टेम्बा बावुमा 28, क्विंटन डी कॉक 24 और जेराल्ड कूट्जी 10 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और उसामा मीर को 2-2 सफलताएं मिलीं। केशव महाराज 21 बॉल पर 7 और तबरेज शम्सी 6 बॉल पर 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मिलर-मार्करम की पार्टनरशिप ने 200 पार पहुंचाया
136 रन के स्कोर 4 विकेट गंवाने के बाद ऐडन मार्करम ने डेविड मिलर के साथ पारी संभाली। मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी की, दूसरी ओर मिलर ने उसामा मीर को अटैक किया। दोनों प्लेयर्स 70 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे, तभी शाहीन शाह अफरीदी ने मिलर को कैच आउट करा दिया। मिलर 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी।

वान डर डसन और मार्करम ने संभाली पारी
साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवर में ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। यहां से ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने 54 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। वान डर डसन 21 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। डसन के बाद हेनरिक क्लासन भी 12 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया।

शादाब को चोट लगी, उसामा मीर बने कन्कशन
साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में शादाब खान फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए। वह थ्रो फेंकने के दौरान गिरे थे, जिस कारण उन्हें सिर पर चोट लगी। वह करीब 8 ओवर तक डगआउट में रहने के बाद फील्डिंग करने आए। लेकिन 14वें ओवर में वह फिर फील्ड छोड़कर चले गए, उनकी जगह उसामा मीर फील्डिंग करने आए। 15वें ओवर में कन्कशन नियम के तहत शादाब को उसामा से ही रिप्लेस कर दिया गया। अब शादाब मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी जगह उसामा मीर ही बॉलिंग करेंगे।

शुरुआती 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 2 विकेट
271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 2 ही ओवर में 30 रन बना लिए। पाकिस्तान से इफ्तिखार अहमद ने नई गेंद से पहला ओवर फेंका। डी कॉक ने शाहीन के पहले ओवर में 4 लगातार चौके लगाकर 19 रन बनाए।

चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका भी लग गया, क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए। उनके बाद टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने पारी संभाली। लेकिन 10वें ओवर में बावुमा भी कैच हो गए, उन्हें मोहम्मद वसीम ने पवेलियन भेजा। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए लेकिन 67 रन भी बना लिए।

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका का विकेट

  • पहला (क्विंटन डी कॉक 24 रन): चौथे ओवर की तीसरी बॉल शाहीन अफरीदी ने शॉर्ट पिच फेंकी। डी कॉक ने पुल शॉट खेला लेकिन स्क्वेयर लेग पर कैच हो गए।
  • दूसरा (टेम्बा बावुमा 28 रन): 10वें ओवर की पांचवीं बॉल मोहम्मद वसीम ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। बावुमा शॉर्ट मिड-विकेट पर कैच हो गए।
  • तीसरा (रासी वान डर डसन 21 रन): 19वें ओवर की पांचवीं बॉल उसामा मीर ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। वान डर डसन LBW हो गए।
  • चौथा (हेनरिक क्लासन 12 रन): 22वें ओवर की चौथी बॉल मोहम्मद वसीम ने शॉर्ट पिच फेंकी। क्लासन पुल करने गए, लेकिन बॉल टॉप एज लगकर थर्ड मैन पर चली गई। यहां उसामा मीर ने कैच कर लिया।
  • पांचवां (डेविड मिलर- 29 रन): 34वें ओवर की पहली बॉल शाहीन शाह अफरीदी ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। मिलर कॉट बिहाइंड हो गए।
  • छठा (मार्को यानसन- 20 रन): 37वें ओवर की पांचवीं बॉल हारिस रऊफ ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ फेंकी। यानसन बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर कैच हो गए।

यहां से पहली पारी…

पाकिस्तान ने 45 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवाए
सऊद और शादाब के आउट हो जाने के बाद पाकिस्तान बैटिंग का एक और कोलैप्स देखने को मिला। 225 रन के स्कोर पर शादाब आउट हुए, टीम यहां से 45 रन ही बना सकी और आखिरी 4 विकेट भी गंवा दिए। मोहम्मद नवाज (24 रन) के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। शाहीन अफरीदी 2, हारिस रऊफ 0 और मोहम्मद वसीम जूनियर 7 रन ही बना सके।

तबरेज शम्सी ने झटके 4 विकेट
साउथ अफ्रीका से तबरेज शम्सी ने 4 अहम विकेट लिए। उन्होंने बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स के साथ मोहम्मद नवाज को आउट किया। वहीं जेराल्ड कूट्जी ने मार्को यानसन और शादाब खान को कैच आउट कराया।

सऊद-शादाब की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को संभाला
150 रन से पहले आधी टीम आउट हो जाने के बाद सऊद शकील और शादाब खान ने पाकिस्तान की पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने संभलकर बैटिंग की और सेट होने के बाद तेजी से रन बनाए। शादाब 36 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 84 रन की पार्टनरशिप टूटी। हालांकि दोनों अपनी साझेदारी से पाकिस्तान को 225 रन के पार पहुंचा चुके थे। सऊद भी 52 रन बनाकर कुछ देर बाद ही आउट हो गए।

141 रन पर गंवाए 5 विकेट
टूर्नामेंट में लगातार 3 हार मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 38 रन पर ही ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, अब्दुल्लाह शफीक 9 और इमाम-उल-हक 12 ही रन बना सके। बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन रिजवान के विकेट के बाद इफ्तिखार भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 141 रन हो गया।

टूर्नामेंट में तीसरी फिफ्टी बनाकर आउट हुए बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 बॉल पर फिफ्टी लगाई। वह 50 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार हो गए। टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी और मौजूदा सीजन में तीसरी फिफ्टी रही। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए थे। हालांकि वो एक भी फिफ्टी को सेंचुरी में कन्वर्ट नहीं कर सके हैं।

पावरप्ले-1 में पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाए
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबाव बनाया। मार्को यानसन ने पहला ओवर मेडन फेंका। यानसन ने पांचवें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक का विकेट लिया। तब पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 20 रन था। 7वें ओवर में यानसन ने इमाम उल हक को भी पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के 10 ओवर्स में पाकिस्तान ने 2 विकेट खो दिए, हालांकि टीम ने 58 रन भी बना लिए।

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

  • पहला: अब्दुल्लाह शफीक (9 रन) : 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्को यानसन ने बैकवर्ड स्क्वेयर पर लुंगी एनगिडी के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: इमाम-उल-हक (12 रन) : 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्को यानसन ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: मोहम्मद रिजवान (31 रन) : 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर जेराल्ड कूटजी ने विकेटकीपर क्विटन डी कॉक के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: इफ्तिखार अहमद (21 रन) : 26वें ओवर की पहली बॉल पर तबरेज शम्सी ने लॉन्ग-ऑन पर हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: बाबर आजम (50 रन): 28वें ओवर की पांचवीं बॉल तबरेज शम्सी ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बाबर पैडल स्वीप करने गए लेकिन विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।
  • छठा: (शादाब खान 43 रन): 40वें ओवर की चौथी बॉल जेराल्ड कूट्जी ने बाउंसर फेंकी। शादाब शॉर्ट मिड-विकेट पर कैच हो गए।
  • सातवां: (सऊद शकील 52 रन): 43वें ओवर की पहली बॉल तबरेज शम्सी ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। सऊद कॉट बिहाइंड हो गए।
  • आठवां: (शाहीन शाह अफरीदी 2 रन): 45वें ओवर की दूसरी बॉल तबरेज शम्सी ने गुड लेंथ पर लेग कटर फेंकी। शाहीन स्लिप में कैच हो गए।
  • नौवां: (मोहम्मद नवाज 24 रन): 46वें ओवर की 5वीं बॉल मार्को यानसन ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर फेंकी। नवाज पॉइंट पोजिशन पर कैच हो गए।
  • दसवां: (मोहम्मद वसीम जूनियर 7 रन): 47वें ओवर की चौथी बॉल लुंगी एनगिडी ने वाइड यॉर्कर फेंकी। वसीम कॉट बिहाइंड हो गए।

दोनों टीमों में बदलाव
पाकिस्तान टीम में दो बदलाव हुए। हसन अली बीमार हैं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने उनकी जगह ली। उसामा मीर को बाहर किया गया, उनकी जगह मोहम्मद नवाज को मौका मिला। हालांकि उसामा ने दूसरी पारी में शादाब खान को कन्कशन के रूप में रिप्लेस किया।

वहीं साउथ अफ्रीका टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई, वो बीमार होने की वजह से पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे, उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स की जगह ली। लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी की भी आज का मैच खेल रहे हैं। दोनों ने कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स की जगह ली।

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच के फोटोज़….

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूटजी।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्ब्दुलाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।