दक्षिण कोरिया: जश्न मनाने के लिए बुलाई गई हैलोवीन पार्टी में मची दस मिनट की भगदड़ में 151 लोगो की मौत

Breaking-News Front-Page International Trending

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक हैलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मच गई इससे 151 लोगों की मौत हो गई, इस भगदड़ के दौरान करीब 60 लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की सुचना के बाद राष्ट्रपति ने फौरन बैठक बुलाई।

170 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस भगदड़ के दौरान करीब 60 लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की भी सूचना है. सियोल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान किसी सेलेब्रटी के आने की सुचना पर एक छोटी सड़क पर बहुत संख्या में लोगों के आगे बढ़ने के चक्कर में ये भगदड़ मच गई I

लोग एक दूसरे को कुचलते हुए निकलने लगे, दमकल विभाग को रात अचानक मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने की रिपोर्ट मिलनी शुरू हुई. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां 120 लोग मृत मिले. इनमें से 74 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 46 को नजदीक के एक मल्टीपर्पज इनडोर जिमनेजियम में ठहराया गया, अभी तक मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 साल है अधिकारियों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर है और अभी हताहतों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।

शनिवार को पूरे दिन में लगभग 100,000 लोग यहां जमा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *