Breaking : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस, प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना, अंतिम संस्कार कल दोपहर 3 बजे  सैफई में होगा

Breaking-News Front-Page National Uncategorized

New Delhi : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह मेदांता अस्पताल पहुंचे। अमित शाह ने मुलायम के निधन पर शोक जताया। अमित शाह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति। 

सैफई में होगा मुलायम का अंतिम संस्कार

मुलायम का पार्थिव शव मेदांता अस्पताल से  यमुना एक्सप्रेसवे और  आगरा लखनऊ इक्स्प्रेसवे  से होकर करहल कट से सैफई के लिए जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 3 बजे  सैफई में होगा। अंतिम दर्शन के लिए आज माननीय नेता जी का शव उनके  सैफई आवास पर रखा जाएगा और कल सैफई  पंडाल में। यह जानकारी प्रो. रामगोपाल यादव ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *