मालपुरा में एसपी राजर्षि राज ने कलक्टर के साथ किया दौरा,संभाली खुद कमान,30 लोगों को किया गिरफ्तार,कहा-दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-टोंक जिले के मालपुरा कस्बा में रविवार को दो समुदाय विशेष के दो गुटों में मोटर साईकिल तेज गति से दौड़ाने को लेकर उपजे विवाद के बाद हुए झगड़े में दो पुलिस कर्मियों सहित 19 लोगो के घायल होने की घटना के बाद वहां तनाव व्याप्त होने से पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में करीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है साथ ही अब तक तीस से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया है।

मालपुरा में पुरानी तहसील इलाके में हुई दो समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच झगड़े को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने दो गुटों के बीच झगड़ा बताते हुए लोगो से शांति की अपील की है।जिन्होंने कहा है कि कोई भी दोषी हो उसको बख्शा नही जाएगा। मालपुरा में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने धारा 144 लागू की है।

मालपुरा के पुरानी तहसील इलाके में तेज गति से मोटर साईकिल चलाए जाने का उलाहना दिया जाना ही दो समुदाय विशेष के बीच जम करके पथराव एवम मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया था।

सोमवार को भी इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही पुलिस अब तक तीस से अधिक लोगो को पकड़ा है  इस मामले में अन्य चिन्हित हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।मालपुरा की घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा खुद ही मोनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हिदायत दी है कि कोई भी दोषी व्यक्ति बख्शा नही जाए न ही कानून को किसी के हाथ मे किया जाए।

राज्य की कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण का परिणाम-भाजपा  मालपुरा -टोडारायसिंह के भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर,नगर पालिका मालपुरा की  पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, वरिष्ठ भाजपाई एडवोकेट राजकुमार जैन, डीआर प्रतिनिधि नंदा डोई, मनीष सोनी, शहर महामंत्री नोरत बीलवाल सहित भाजपा नेताओं ने सोमवार कोे घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया। विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है, मालपुरा में यह घटना प्रथम बार नहीं हुई है पूर्व में भी कई बार पथराव की घटनाओं से मालपुरा में स्थिति ठीक नहीं रही है ।उन्होंने प्रदेश में घटनाओं की जिम्मेदारी के लिए प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण का परिणाम है।

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला भी मालपुरा पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा पहुंच पथराव की घटना में घायल हुए घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार की घटना निंदनीय है ,यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने तथा घटनास्थल के पास पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर मौजूद थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना की अगुवाई में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल मालपुरा पहुंचा ।जिसमे जिला प्रमुख सरोज बंसल,भाजपा संगठन के जयपुर के सह प्रभारी नरेश बंसल,नगर पालिका मालपुरा की अध्यक्ष सोनिया सोनी,प्रधान सकराम,नगर पालिका मालपुरा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गालव,भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया आदि ने  अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की साथ ही कुशलक्षेम पूछी। जिन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद घटनास्थल भी पहुंचे।उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा से भी पुलिस थाना में मुलाकात की तथा पुरानी तहसील इलाके में पुलिस चौकी एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग  की ।साथ ही दोषी हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं निर्दोष व्यक्तियों को नही फंसाने की मांग की।