खेतों में पहुंच स्पीकर बिरला ने जानी किसानों की पीड़ा

Kota Rajasthan Trending

Kota : कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में बेमौसम बारिश को लेकर फसल खराबे के मामले में लोकसभा स्पीकर ओमबिरला की धरतीपुत्र के लिये बङी पहल..कोटा-बूंदी कलेक्टरों से कहा-राज्य सरकार के मार्फत केन्द्र को तुरंत भिजवायें..दोनों जिलों को आपदाग्रस्त घोषित करने के प्रस्ताव..ताकि केन्द्रीय मदद दिलाकर खेतों में बर्बाद किसानों को अधिकतम मदद और मुआवजा दिलाया जा सके..बिरला ने इसके साथ ही कृषि अधिकारी और पटवारी को पाबंद करने की बात करते हुए कहा कि कृषि बीमा लेने के बावजूद भी किसान को खराबे के बाद बीमा लाभ नहीं मिला तो ऐसे मामलों में जिम्मेदारी तय करके एक्शन होना चाहिये..सीएडी सभागार में हुयी बिरला की इस बैठक में संभागीय आयुक्त के साथ बूंदी और कोटा के जिला कलेक्टर और राजस्व-कृषि और बीमा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इससे पहले बिरला ने रंगपुर से लेकर गुङला तक के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करके खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की और खराबे के ग्राउंड जीरो के हाल जाने..इस दौरान लाडपुरा विधायक कल्पना देवी समेत कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी भी साथ रहे..इस दौरान कई गांवों में किसानों ने स्पीकर को रो-रोक बर्बादियों का हाल बयां करते हुए बताया कि इस बार धान-सोयाबीन का बम्पर रकबा था..अच्छी उपज की उम्मीदें थी लेकिन त्यौंहारी दिनों में ही बैरन बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पूरे संभाग में लाखों बीघा क्षेत्र में तबाही हो गयी..बिरला ने सरकार से अपील की हैं कि कम से कम किसानों की लागत उनके गले नहीं पङे..इतना प्रयास तो राज्य सरकार को तुरंत गति से करना ही चाहिये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *