जोधपुर:-जोधपुर में शेरगढ़ थाना इलाके के सेखाला में नेशनल हाईवे-125 पर आज दोपहर 1:45 बजे सरहद देड़ा के पास तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार पत्थर से लोड ट्रक में घुस गई। हादसे में जोधपुर के बिजनेसमैन और उनके मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। बिजनेसमैन का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
सेखाला चौकी प्रभारी मांगीलाल सांखला ने बताया- हादसे में पावटा थाना इलाके के समरथनगर में रहने वाले वायर कारोबारी मनोज कांकरिया (50) पुत्र सुमेरमल कांकरिया और उनके मैनेजर ईश्वर मेड़तिया (40) की मौत हो गई। बिजनेसमैन का 24 साल का बेटा रितिक कांकरिया कार ड्राइव कर रहा था। तीनों बिजनेस टूर पर जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे।
जोधपुर शहर से करीब 90 किलोमीटर दूर जैतसर से पहले देड़ा सरहद के पेट्रोल पंप के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक बालेसर से देड़ा की तरफ जा रहा था।
हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। मनोज कांकरिया और ईश्वर मेड़तिया के शव कार में फंस गए। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
पुलिस ने शव निकालकर मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचाए। घायल रितिक को एंबुलेंस से मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया।
एमडीएम हॉस्पिटल अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने बताया – घायल का सीटी स्कैन किया, प्राथमिक उपचार कर एडमिट किया है। रितिक को काफी इंजरी हुई है, लेकिन लगता है कि वह खतरे से बाहर है।