पनावड़ा में ग्राम पंचायत स्त रीय खेलकूद प्रतियोगित ा आयोजित।

Rajasthan-Others

बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के राजस्व ग्राम सांईयों की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघोणी सांईयों की ढाणी में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय स्तरीय छात्र – छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि सरपंच प्रतिनिधि खेताराम मूंढ पनावड़ा, विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश चौधरी पीईईओ पनावड़ा, पंचायत समिति सदस्य सुमन चौधरी, आयोजन सचिव घमंडाराम सांई सहित उपस्थित ग्रामीणों ने खेलकूद का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम पंचायत पनावड़ा के समस्त प्राथमिक विद्यालय की 11 टीमों के लगभग दो सौ खिलाड़ियों ने अपने खेलों का प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान पहली से पांचवी तक के खिलाडियों ने कबड्डी, खो – खो, जिम्नास्टिक, रीले दौड़, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद में हिस्सा लिया।

इस टूर्नामेंट में कबड्डी छात्र वर्ग और छात्रा वर्ग दोनों में प्रथम स्थान जोगासर सांईयों की ढाणी, द्वितीय स्थान छात्र वर्ग और छात्रा वर्ग दोनों में बांडी धोरा, खो – खो छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान मेघोणी सांईयों की ढाणी, द्वितीय स्थान छात्रा वर्ग में राजीव गांधी शिक्षण संस्थान पनावड़ा, खो – खो छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजीव गांधी शिक्षण संस्थान पनावड़ा, खो – खो छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान मेघवालों की बस्ती, जिम्नास्टिक में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान मेघोणी सांईयों की ढाणी, जिम्नास्टिक में छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान मिठियासरा, जिम्नास्टिक में छात्र वर्ग में प्रथम मिठियासरा, जिम्नास्टिक में छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान मेघोणी सांईयों की ढाणी, रीले दौड़ छात्र और छात्रा वर्ग दोनों में प्रथम स्थान जोगासर सांईयों की ढाणी, रीले दौड़ छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान मेघोणी सांईयों की ढाणी, रीले दौड़ छात्रा वर्ग में द्वितीय बांडी धोरा, पचास मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान जोगासर सांईयों की ढाणी, द्वितीय स्थान मेघोणी सांईयों की ढाणी, पचास मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम जोगासर सांईयों की ढाणी, द्वितीय स्थान राजीव गांधी शिक्षण संस्थान पनावड़ा, सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजीव गांधी शिक्षण संस्थान पनावड़ा, द्वितीय स्थान जोगासर सांईयों की ढाणी, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान मिठियासरा, द्वितीय स्थान जोगासर सांईयों की ढाणी, लंबी कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजीव गांधी शिक्षण संस्थान पनावड़ा, द्वितीय स्थान बांडी धोरा, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान मिठियासरा, द्वितीय स्थान जोगासर सांईयों की ढाणी रहें। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में ईनाम की व्यवस्था भामाशाह दिपोणी सांई परिवार, चाय व्यवस्था पदमाराम भांभू, अल्पाहार व्यवस्था हरीश सांई, साफा और माला व्यवस्था खरथाराम सांई व आसुराम सांई, भोजन व्यवस्था भोपोणी सांई परिवार, टेंट व्यवस्था नगोणी सांई परिवार, माइक की व्यवस्था प्रभुराम पंवार की और से की गई। इस अवसर पर पूनमाराम लेगा, देवीलाल पंवार, विशनाराम बाना, रमेश भाखर, कमलेश मीणा, सत्यनारायण राव, केशाराम राव, प्रभुराम पंवार, हनुमानराम डेलू, सोनाली माहोर, पुष्पा मीणा, मोनिका गोदारा, मंजू चौधरी, दुर्गाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सचिव घमंडाराम सांई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Sent from vivo smartphone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *