डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर:5 में से 4 मैच हारे,श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया,निसांका-समरविक्रमा की सेंचुरी पार्टनरशिप

Breaking-News Sports

बेंगलुरु:-डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो चुका है। टीम को श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है। यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई। 157 रन का टारगेट श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट खोकर 25.4 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137* रन जोड़े।

इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर
श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है। इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं।

इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं। ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है।

अब टॉप-4 में कैसे जा सकता है इंग्लैंड?
ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकता है। उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा।

यहां से आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं, तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस रहेंगे। इसके उलट, इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

यहां से मैच रिपोर्ट…शुरुआत श्रीलंका की पारी से…

बीच के ओवर में निसांका-समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके इंग्लिश गेंदबाज
पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने मिडिल ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने नाबाद 137 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 25.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को आसान जीत दिला दी।

11वें से 26वें ओवर के बीच इंग्लिश गेंदबाज निसांका और समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। निसांका ने वनडे करियर का 13वां और समरविक्रमा ने छठा वनडे अर्धशतक जमाया।

श्रीलंका ने पावरप्ले में 56 रन बनाए, 2 विकेट भी गिरे; रूट से कैच छूटा
157 रन का आसान टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड जैसी शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर के खेल में 2 विकेट पर 56 रन बनाए। इंग्लैंड ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 59 रन बनाए थे।

श्रीलंकाई टीम ने ओपनर कुसल परेरा का विकेट जल्दी गंवाया। परेरा 9 के टीम स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने आउट किया।

दूसरे ओवर में जो रूट से स्लिप पर कप्तान कुसल मेंडिस का कैच छूटा, हालांकि मेंडिस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और छठे ओवर की दूसरी बॉल पर 11 रन के स्कोर पर डेविड विली का शिकार बने। 23 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बावजूद एक छोर से टिके ओपनर पथुम निसांका दबाव में नहीं आए और सकारात्मक तरीके से रन बनाते रहे।

यहां से इंग्लैंड की पारी…

इंग्लैंड 33.2 ओवर में ऑलआउट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि कसुन रजिथा और एंजलो मैथ्यूज को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता महीश तीक्षणा के हिस्से आई, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।

मिडिल ऑर्डर में बिखरे अंग्रेज, 5 बल्लेबाज 10 से कम पर आउट
पावरप्ले में औसत शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी। श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम ने लगातार विकेट गंवाए। 11वें से 30 ओवर के भीतर इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 78 रन बनाए।

इस दौरान श्रीलंकाई फील्डर्स ने कुछ अच्छे कैच पकड़े, जबकि इंग्लिश बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए। डिफेंडिंग चैंपियन की ओर से बेन स्टोक्स ने 43 रन की उपयोगी पारी खेली। 30वें ओवर की समाप्ति पर टीम ने 7 विकेट पर 137 रन बनाए।

बेयरस्टो को पहली बॉल पर जीवनदान, मलान के बाद जो रूट पवेलियन लौटे
इंग्लैंड की शुरुआत खास नहीं रही। पारी की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को जीवनदान मिला। दिलशान मदुशंका की बॉल उनके पैड पर लगी, लेकिन टीम ने अपील नहीं की और न ही विकेटकीपिंग कर रहे कप्तान कुसल मेंडिस ने DRS मांगा।

बेयरस्टो को मिले जीवनदान के बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने पावरप्ले के शुरुआती ओवर में अच्छे रन बनाए, लेकिन चोटिल मथिश पथिराना की जगह श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में वापसी कर रहे एंजलो मैथ्यूज ने डिफेंडिंग चैंपियन को पहला झटका दिया। उन्होंने डेविड मलान को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया।

मलान के आउट होने के बाद जो रूट पावरप्ले के आखिरी ओवर में रनआउट हो गए। पहले पावरप्ले में इंग्लिश टीम ने दो विकेट पर 59 रन बनाए।

इंग्लैंड की टीम 3 बदलाव के साथ उतरी
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए 3 बदलाव किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंका।

16 साल से इंग्लैंड को श्रीलंका से जीत का इंतजार
वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 16 साल से जीत का इंतजार है। टीम को आखिरी जीत 1999 में मिली थी। तब से दोनों टीमों के बीच चार मैच (2007, 2011, 2015 और 2019) खेले गए और सभी में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। यानी आखिरी 4 मैच श्रीलंका ने लगातार जीते हैं।