लखनऊ:-श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत हासिल की। टीम ने नीदरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया। टीम को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खो कर 263 रन बना कर टारगेट चेज कर लिया।
पथुम निसांका ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, आखिरी में सदीरा समरविक्रमा ने 91 रन बना कर टीम को मैच जिताया।
असलंका-समरविक्रमा ने श्रीलंका को संभाला
104 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से चरिथ असलंका और सदीरा समरविक्रमा ने टीम को संभाला। दोनों ने 99 बॉल पर 77 रन की पार्टनरशिप की और श्रीलंका का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच सदीरा समरविक्रमा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। असलंका 44 रन बनाकर बोल्ड हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी।
लगातार तीसरे मैच में निसांका की फिफ्टी
श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 बॉल पर ही 52 रन की पार्टनरशिप भी की। निसांका लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी लगाकर आउट हुए। नीदरलैंड से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी।
शुरुआती 10 ओवर में श्रीलंका ने गंवाए 2 विकेट
263 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने पांचवें ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिए। आर्यन दत्त ने कुसल परेरा को कैच आउट करा दिया। 10वें ओवर में आर्यन ने फिर श्रीलंका को झटका दिया और कुसल मेंडिस को कैच आउट करा दिया। हालांकि टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर भी 56 रन बना लिए।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट…
- पहला (कुसल परेरा- 5 रन): 5वें ओवर की तीसरी बॉल आर्यन दत्त ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। परेरा बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हो गए।
- दूसरा (कुसल मेंडिस- 11 रन): 10वें ओवर की तीसरी बॉल आर्यन दत्त ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। कुसल मेंडिस ने स्लॉग स्वीप खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। मेंडिस शॉर्ट फाइन लेग पर कैच हो गए।
- तीसरा (पथुम निसांका- 54 रन): 17वें ओवर की पहली बॉल पॉल वान मीकरन ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। निसांका थर्ड मैन पर सिंगल लेने गए, लेकिन विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।
- चौथा (चरिथ असलंका – 44 रन): 33वें ओवर में आर्यन दत्त की बॉल पर स्लॉग स्वीप लगाया और बोल्ड हो गए।
यहां से नीदरलैंड की पारी…
एंगलब्रेक्ट और वान बीक का अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। नीदरलैंड की ओर से सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और लॉगन वान बीक ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने अपने-अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई।
वहीं श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका ने 4-4 विकेट लिए। महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला। जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।
एंगलब्रेक्ट और वान बीक के बीच शतकीय साझेदारी
सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और लॉगन वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 143 बॉल पर 130 रन बनाए। यह साझेदारी एंगलब्रेक्ट के विकेट के साथ टूटी। एंगलब्रेक्ट को मदुशंका ने आउट किया।
पावरप्ले में नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही
पहले पावरप्ले में नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 48 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। विक्रमजीत सिंह 4 रन और मैक्स ओ’डाउड 16 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट…
- पहला (विक्रमजीत सिंह- 4 रन): चौथे ओवर की चौथी बॉल पर कसुन रजिथा ने LBW कर दिया।
- दूसरा (मैक्स ओ’डाउड- 16 रन): 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कसुन रजिथा ने बोल्ड कर दिया।
- तीसरा (कॉलिन एकरमैन- 29 रन): 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर कसुन रजिथा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया।
- चौथा (बास डे लीडे- 6 रन): 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर दिलशान मदुशंका ने कुसल परेरा के हाथों कैच कराया।
- पांचवां (तेजा निदमनुरु-9 रन): 19वें ओवर की चौथी बॉल पर दिलशान मदुशंका ने LBW कर दिया।
- छठा (स्कॉट एडवर्ड्स-16 रन): 22वें ओवर की दूसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां (सायब्रांड एंगलब्रेक्ट-70 रन): 46वें ओवर की पहली बॉल पर दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया।
- आठवां (रूलोफ वान डर मेर्व-7 रन): 48वें ओवर की दूसरी बॉल पर दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया।
- नौवां (लॉगन वान बीक-59 रन): 49वें ओवर की चौथी बॉल पर कसुन रजिथा ने चरिथ असलंका के हाथों कैच कराया।
- दसवां (पॉल वान मीकरन-4 रन): आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर रन आउट हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुषन हेमंथ, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।