लाहौर:-डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 292 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट 291 रन बनाए।
पाइंट टेबल में ग्रुप-बी की सिचुएशन के अनुसार, अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए टारगेट 37.1 ओवर में चेज करना होगा, क्योंकि अफगानिस्तान के जीतने की स्थिति में सभी टीमों के पास 2-2 अंक होंगे और ग्रुप की रैंकिंग नेट रन रेट से तय होगी।
कुसल मेंडिस ने 92 रन की पारी खेली, जबकि पथुम निसांका ने 41 रन बनाए। चरिथ असालंका ने 36 और दिमुथ करुणारत्ने ने 32 रन का योगदान दिया। गुलबदीन नैब ने चार विकेट झटके, जबकि राशिद खान को दो सफलताएं मिलीं।
ऐसे गिरा श्रीलंका का पहला विकेट
- पहला: (दिमुथ करुणारत्ने- 32): 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर गुलबदीन नैब ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की स्लोअर बॉल को जल्दी ड्राइव कर बैठे। कवर में नबी ने कैच किया।
- दूसरा: (पथुम निसांका- 41 रन): 15वें ओवर की चौथी बॉल पर गुलबदीन नैब ने नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच कराया। नैब को दूसरा विकेट मिला।
- तीसरा: (सदीरा समरविक्रमा- 3): 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर गुलबदीन नैब ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराया।
- चौथा: (चरिथ असालंका- 36 रन) : 34वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया।
- पांचवां : (धनंजय डी सिल्वा- 14 रन): 38वें ओवर की पहली बॉल पर मुजीब उर रहमान ने बोल्ड कर दिया।
- छठा : (कुसल मेंडिस- 92 रन): 39वें ओवर की पहली बॉल पर राशिद ने रनआउट कर दिया।
- सातवां: (दसुन शनाका- 5 रन) : 39वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने बोल्ड कर दिया।
- आठवां: (महीश तीक्षणा- 28 रन) : 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर गुलबदीन नैब ने बोल्ड कर दिया।
कुसल मेंडिस की 23वीं फिफ्टी
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 84 बॉल पर 109.52 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए। मेंडिस की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
मेंडिस-असालंका की शतकीय साझेदारी
86 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस और चरिथ असालंका ने श्रीलंकाई पारी को शुरुआती झटकों से उबारा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 बॉल पर 102 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को राशिद खान ने असालंका को आउट करते हुए तोड़ा।
ओपनर्स की अर्धशतकीय साझेदारी
श्रीलंकाई ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की। करुणारत्ने और निसांका की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 बॉल पर 63 रनों की साझेदारी की।
पावरप्ले: श्रीलंका का शानदार आगाज
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 62 रन बनाए। निसांका 30 और करुणारत्ने 32 रन पर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नैब।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।