राजस्थान की राजधानी जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार देर रात मंदिर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद शनिवार सुबह प्रताप नगर क्षेत्र में जयपुर-टोंक रोड पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।
इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया मौके पर पहुंचे और इसकी कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
“धार्मिक भावनाएं आहत”
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा, “यह स्थान वीर तेजाजी का ऐतिहासिक मंदिर है, जहां हर साल मेला लगता है। मूर्ति खंडित होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस प्रशासन ने 12 घंटे का समय मांगा है, लेकिन जब तक ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता, स्थानीय लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अब मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।