बांसवाड़ा:-बांसवाड़ा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही राजस्थान रोडवेज की बस में देर रात पथराव और लूट की वारदात हुई है. बदमाशों ने बस को रोका और बस में चढ़कर कंडक्टर के साथ मारपीट पर लूट की.
यात्रियों के चिल्लाने के बाद बदमाश भाग निकले. यह भी बताया जा रहा है कि बदमाश हथियार भी थे. सूचना पर बांसवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
50 से ज्यादा यात्री थे सवार
राजस्थान रोडवेज की बस मंगलवार (4 मई) रात को अहमदाबाद के लिए निकली थी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस बांसवाड़ा शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर पहुंची होगी कि अचानक पथराव हो गया. रोड पर बोरे बिछा दिया जिससे बस को रोक दिया गया. बस को रोकते ही बदमाश ऊपर चढ़े और लट्ठ से खिड़कियों के कांच तोड़ने लग गए.
चेन और करीब 20 हजार रुपए लूटे
इसके बाद बस कंडक्टर पंकज पाटीदार खड़े हुए तो उनके साथ मारपीट करते हुए गले में पहनी सोने की चैन और करीबन 20 हजार रुपए लूट लिए. जब यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया तो बदमाश वहां से भाग निकले. फिर पुलिस को सूचना दी तो सादर थाने के इंस्पेक्टर दिलीप सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली.
वीडियो बनाने से रोका था युवक को
सीआई दिलीप सिंह ने मीडिया को बताया कि मामला पुरानी रंजिश का सामने आ रहा है. इसी बस में 3 से 4 दिन पहले एक युवक अहमदाबाद गया था. वह यात्रियों का वीडियो बना रहा था तो ड्राइवर और कंडक्टर ने उसे रोका था. इसको लेकर उनके बीच में दिखी बहस हो गई थी. यहीं नहीं बहस के बाद हाथापाई भी हुई. इसी कारण संभावना बन रही है कि उस युवक ने बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.