भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में मौसम बदल गया है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हुई। सीकर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चली। जयपुर में भी आंधी का असर दिखा। यहां नगर निगम हेरिटेज में लगा एक मोबाइल टावर गिर गया।
दरअसल, मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत 25 जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले गुरुवार शाम को जयपुर, सीकर, दौसा के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के एरिया में तेज धूलभरी आंधी चली। 65 किलोमीटर की रफ्तार से ज्यादा तेज तूफान के कारण कई जगह पेड़, ट्रांसफार्मर के खंभे और होर्डिंग बोर्ड गिर गए। इधर झुंझुनूं के खेतड़ी में आंधी के कारण पेड़ टूटकर गिरने से 11 साल की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई।
घर के बाहर सो रहे परिवार पर पेड़ गिरा
दरअसल, झुंझुनूं के खेतड़ी क्षेत्र के बांसियाल गांव में आंधी के कारण पेड़ टूटकर घर के बाहर सो रहे परिवार पर गिर गया। इस हादसे में 11 साल की काजल की मौत हो गई और उसकी मां सावित्री (45) घायल हो गई। घायल सावित्री को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।