पाली में NSUI के “हम बदलेंगे” अभियान के तहत छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित

Rajasthan Rajasthan-Others

पाली में NSUI के “हम बदलेंगे” अभियान के तहत छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में NSUI राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन NSUI कार्यकर्ता गणपत पटेल और विजय जोशी के नेतृत्व में हुआ।

प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि “हम बदलेंगे” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि युवाओं को संगठित और सशक्त करने का प्रयास है। इसका उद्देश्य छात्र हितों की रक्षा करना और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है।

अभियान के मुख्य पहलू:

  1. कैंपस अभियान:
    राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों की समस्याओं को उठाने और समाधान के लिए कैंपस अभियान चलाया जाएगा।
  2. नशे से दूर रखने की पहल:
    युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
  3. युवा संवाद मंच:
    छात्रों को अपनी समस्याएं और सुझाव साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में विधायक भीमराज भाटी, ज़िला अध्यक्ष अजीज दर्द, विधानसभा प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई और शोभा परिहार, PCC महासचिव शिशुपाल सिंह राजपुरोहित समेत कई नेता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्रों और युवा नेताओं ने भाग लिया और “हम बदलेंगे” अभियान को सराहा।