राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्विमिंग पूल में डूबा छात्र,मौत:साढ़े तीन फीट की गहराई में था;परिजन बोले-इतने कम पानी में कैसे डूब गया

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र विकास यादव की तरणताल (स्वीमिंगपूल )में डूबने से मृत्यु हो गई !
विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से , स्वीमिंग पूल में अनियमिताओं के कारण कोच की लापरवाही से छात्र की मौत हुई है I
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है !
विकास यादव की डूबने से हुई मौत को प्रशासन द्वारा इसको हार्ट अटैक बताया जा रहा है और छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा है वहाँ उपस्थित छात्र बता रहे हैं कि यह कोई हार्टअटैक से हुई मौत नहीं है वहाँ पर उपस्थित कोच की लापरवाही व स्वीमिंगपूल में आ रही है अनियमितता के कारण विकास यादव की डूबने से मौत हुई है ।
NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि मैं सभी साथियों के साथ SMS मोर्चरी पहुँच चुका हूँ !
जब तक इस मामले की पारदर्शी जाँच नहीं की जातीं और साथी विकास यादव को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम यही डटे रहेंगे !