NSUI राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का “भव्य पदभार ग्रहण समारोह” बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न
युवाओं के सबसे बड़े छात्र संगठन NSUI के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ का संगठन अध्यक्ष पद पर, “पदभार ग्रहण समारोह” आज 25 जुलाई 2024, गुरुवार को दोपहर 12 बजे , बिरला ऑडिटोरियम स्टेच्यू सर्किल, जयपुर में आयोजित हुआ,, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि AICC महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली , कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , AICC सचिव धीरज गुर्जर , एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल , NSUI के राष्ट्राध्यक्ष वरुण चौधरी , राजस्थान NSUI प्रभारी अखिलेश यादव , यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया विधायक अमीन कागजी , मुकेश भाकर ,विकास चौधरी ,मनीष यादव विद्याधर चौधरी सहित देश व प्रदेश के अनेक प्रमुख राजनैतिक गणमान्य व्यक्तित्व व यूथ आइकॉन सहित प्रदेश भर से एनएसयूआई के पूर्व व वर्तमान में जुड़े पदाधिकारीयो व सदस्यों ने शिरकत की, तथा समारोह में नामचीन कलाकारों द्वारा सारंकृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।
प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने हेतु आगामी संघर्ष रणनीति की,, की गई घोषणा :- NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त समारोह में मंच पर मौजूद तमाम लोग छात्र राजनीति से निकलकर ही आज प्रदेश की विधानसभा में प्रदेश की जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं इसलिए आप सभी का दायित्व बनता है की छात्र संघ चुनाव की मांग को सड़क से लेकर सदन तक एकजुट होकर लड़ा जाए तथा एनएसयूआई संगठन को आपका पूर्ण समर्थन प्राप्त हो,,,, जिस पर मंच पर मौजूद सभी अतिथि गणों ने अपने हाथ खड़ा कर छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग का पूर्ण समर्थन किया,, समारोह के मुख्य अतिथि सचिन पायलट ने कहा कि छात्र संघ चुनाव सहित युवाओं के हर विषय पर, हम सब एकजुट हैं और सड़क से लेकर विधानसभा तक इस वाजिब मांग के लिए संघर्ष करने को पूरी तरह तैयार हैं ,, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि छात्र संघ चुनाव की मांग को विधानसभा के सदन में पूर्ण जोर तरीके से उठाएंगे और तत्कालीन भाजपा सरकार को घेरेगे,,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह छात्र विरोधी और पर्ची वाली सरकार है हम सब मिलकर एनएसयूआई को मजबूत करेंगे, जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और आने वाले पंचायत चुनावो में युवाओं को अधिक से अधिक मौका देने की घोषणा की, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पदभार ग्रहण की शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय का छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए अपने व्यवहार और काम से अमित छाप छोड़ने वाले विनोद जाखड़ निश्चित तौर पर NSUI प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ऐतिहासिक कार्य करेंगे ऐसी में शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड ने भजनलाल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान अपने “घोषणा पत्र” में छात्रसंघ चुनाव करवाने का वादा करने वाली, दोगली भाजपा सरकार, युवाओं के साथ यू वादाखिलाफी नही कर सकती है,, उन्हें छात्रों को जवाब देना होगा,,,,
जाखड़ ने छात्र संघ चुनाव करवाने हेतु पूरे प्रदेश भर में आंदोलनरत छात्र शक्ति पर सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज कर संगीन अपराधिक कानूनी धाराओं में लगाए जा रहे मुकदमों पर भी सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की, तथा कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों बाद पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं इन सभी सीटों पर छात्र शक्ति तत्कालीन भाजपा सरकार को हराकर इनके घमंड का दमन करेगी , सरकार को धरातल पर घेरने हेतु NSUI संगठन के आंदोलन “छात्र हित क्रांति” की घोषणा की