जयपुर:-जगतपुरा स्थित जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (जेएनयू) में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कल जेएनयू मे 12वीं दीक्षांत सेरेमनी को संभोदित किया जिसमे “उन्होने बताया की REET एग्जाम मे जिसने चीटिंग की उनका मुझे बहुत दुःख है मे भी एक माँ हूँ”I
उनोने आगे बताया की स्टूडेंट्स को अपने जीवन मे कभी भी पढ़ना नहीं रोकना चाईए क्योंकि दुनिया बदलती रहती है 2000 स्टूडेंट्स को डिग्री मिली I
JNU के चांसलर डॉ संदीप बक्शी ने भी बताया की दुनिया मे स्किल बेस्ड पढाई जरुरी है I राम चरण बोहरा,यूनुस खान,राजपाल शेखावत और अशोक परनामी भी दीक्षांत सेरेमनी मे थे I
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी मे 12th दीक्षांत सेरेमनी की कुछ झलके:-