टोंक:-टोंक जिले में तीन दिवसीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाभियान 25 जून से शुरू होगा। इस महाभियान के प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को राजकीय सआदत अस्पताल टोंक से दो जन जागरूकता रथों को सआदत अस्पताल टोंक के उपनियंत्रक डॉ.चेतन जैन, नोडल अधिकारी डॉ. प्रतीक सालोदिया, डॉ.खेमराज बंशीवाल ने हरी झंडी दिखा करके रवाना किया। जिस दौरान नर्सिंग अधीक्षक रामस्वरूप सैनी, नर्सिंग ऑफिसर शिवकांत पाटीदार, जितेंद्र जोशी भी मौजूद थे। इस महाभियान में टोंक जिले में 0-5 वर्ष तक के 2 लाख 27 हजार 361बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
राज्य के 24 जिलों में अफगानिस्तान से लोगो के सम्पर्क से सम्पर्क होने के कारण वहां मिली पोलियो के रोगियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग ने इन 25शहरों में उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाभियान शुरू किया था ताकि राजस्थान पोलियो मुक्त राज्य बन सकें।जिनमें टोंक जिले के अलावा अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बून्दी,चुरू,दौसा,डूंगरपुर,गंगानगर,हनुमानगढ़,जयपुरप्रथम,जयपुर द्धितीय, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, जोधपुर, नागौर,सीकर, सिरोही और उदयपुर शामिल है।
उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाभियान टोंक शहर के नोडल अधिकारी डॉ.प्रतीक सालोदिया ने बताया कि टोंक शहरी इलाके में 27हजार977 नॉनिहालो को पल्स पोलियो की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसके लिए 180 बूथ बनाए गए है।उन्होंने बताया कि महाभियान के पहले दिन 25जून को निर्धारित बूथों पर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।तथा पल्स पोलियो की खुराक से शेष वंचित बच्चो की अगले दो दिन 26व 27 जून को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण महाभियान में वाईवेलेट वेक्सीन का उपयोग किया जाएगा।जिले में 2 लाख 27 हजार 361 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी जिसके लिए 1377 बूथ बनाए गए है साथ ही हाउस टू हाउस के लिए 1772 टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 27 ट्रांजिस्ट ,11मोबाइल टीमें व 199 सुपरवाइजर लगाए गए है। सीएमएचओ ने बताया कि इस महाभियान में कुल 3743 मैनपॉवर लगाए गए है।