अधीनस्थ मंत्रालय कर्मचारियों ने शुक्रवार को बारा में सीएम गहलोत से मुलाकात कर दिया ज्ञापन,जयपुर में 40 दिन भी हड़ताल रही जारी

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-अधीनस्थ मंत्रालय कर्मचारियों ने शुक्रवार को बारा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मंत्रालय कर्मचारियों ने सीएम गहलोत को ज्ञापन देकर कहा कि जयपुर के शिप्रा पथ पर 40 दिन से अपनी मांगों को लेकर धूप और बरसात में हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने  सीएम गहलोत से आग्रह करते हुए कहा कि मांगों को लेकर बातचीत कर उन्हें पूरा कराने का काम करें।

सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने तो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना देकर बहुत बड़ा काम किया है । अब ऐसे में कौन सी मांग मैं तुम्हारी पूरी करूं हड़ताल  समाप्त करके काम पर आओ।  मंत्रालय कर्मचारियों के आग्रह पर उन्होंने कहा कि मैं किसी को भेजता हूं और बात सुनेगा सरकार संभव होगी तो आपकी मांगों को पूरा करेगी।

40 दिन से जयपुर के शिप्रा पथ मैदान पर हड़ताल  कर रहे अधीनस्थ मंत्रालय कर्मचारियों को गुरुवार को दूसरी बार आए  तूफान और बरसात तबाही झेलनी पड़ी और टेंट को भारी नुकसान हुआ। इसके बावजूद भी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री रहते हुए अधीनस्थ  मंत्रालय कर्मचारियों को जो वेतनमान दिया था वह तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वापस छीन लिया था। वेतन वेकेशन जातियों का मामला काफी समय से लंबित है इसके बावजूद भी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है।  

गुरुवार को यह कहा गया था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद धरना स्थल पर आकर आश्वासन देंगे और हड़ताल समाप्त हो जाएगी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ भारी तादाद में कर्मचारी हड़ताल स्थल पर मौजूद रहे कोई बातचीत करने नहीं आया। मंत्रालय कर्मचारियों में रोष है कि 5 कर्मचारी शहीद हो गए इसके बावजूद भी संवेदनशील सरकार कोई प्रतिनिधि भेजकर पाता नहीं कर रही और ना ही हमारी कोई सुनवाई हो रही है।