झुंझुनू:-झुंझुनू के मलसीसर इलाके के डाबला की ढाणी के पास चलती हुई रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई. लेकिन रोडवेज चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. जैसे ही बस की वायरिंग में शॉट सर्किट से आग लगी वैसे ही ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोक कर सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतरा.
इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग ने पूर्ति बस को अपने पराभव में ले लिया. सूचना के बाद मलसीसर थाने के एएसआई अशोक कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि चूरू डिपो की बस हनुमानगढ़ से जयपुर जा रही थी. डाबला की ढाणी के निकट अचानक बस के आगे के हिस्से में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद बस में आग लग गई.