उद्योगों की बिजली कटौती कर किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए:गहलोत

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने निवास पर बिजली की  बढ़ती खपत के कारण  बिजली की हो रही कमी को देखते हुए अब बिजली के अधिकारियों और अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वह उद्योगों की बिजली मैं कटौती करें और घरेलू और किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। 

सीएम गहलोत ने मंगलवार को देर रात्रि को अपने निवास पर बिजली की समस्याओं को लेकर विभाग के कुछ अधिकारियों और अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत नेकहा कि मौजूदा स्थिति में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर में टाइपिंग हो रही है। इससे किसानों और  घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से करने में परेशानी आ रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार महंगी बिजली खरीदने को भी तैयार है लेकिन बिजली नहीं मिल पा रही है। सोमवार को हीरापुरा जीएसएस पर बड़ी ट्रिपिंग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही।

चित्तौड़गढ़ में 315 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की ट्रिपिंग के कारण मेवाड़ में आई थी बिजली की समस्या, केरल से इंजिनियरों की टीम आकर करेगी समस्या का हल, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ।