पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 9 नवंबर को हुए आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA का कहना है कि यह हमला उनकी मजीद ब्रिगेड यूनिट ने किया, और उनका निशाना मिलिटेंट इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक थे जो ट्रेन से पेशावर जा रहे थे।
धमाका प्लेटफॉर्म पर उस समय हुआ जब यात्री जाफर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे, जो पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। हमले में कई घायल यात्रियों की मौत अस्पताल में भी हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह सुसाइड बम हमला प्रतीत होता है, लेकिन इस मामले की जांच अभी जारी है।
यह धमाका एक महीने पहले बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा रेलवे पुल को उड़ाए जाने के बाद शुरू हुई रेल सेवा के पुनः शुरू होने के ठीक बाद हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।