मुंबई :- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद कूपर अस्पताल के कर्मचारी रूपकुमार शाह ने चौंकानेवाला खुलासा किया है। अस्पताल के शवगृह में काम करने वाले शाह ने दावा किया कि सुशांत (Sushant Singh) की हत्या हुई थी। राजपूत की गर्दन-शरीर पर निशान थे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठों को दी थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कथित तौर पर उनसे कहा कि नियमानुसार काम करो। अभी चुप रहो, बाद में देखेंगे। शाह के साथ बातचीत का वीडियो भाजपा विधायक अमित साटम ने सोमवार को जारी किया।
शाह ने बताया कि राजपूत के निधन के दिन पांच बॉडी शवगृह आइ थी। पोस्टमॉर्टम के दौरान पता चला कि उनमें से एक शव वीआइपी है, जो सुशांत का था। उनके शरीर पर कई निशान थे। गर्दन पर भी दो-तीन निशान थे। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी नहीं की गई। अधिकारियों ने कहा कि केवल बॉडी की तस्वीरें निकाल लो। हमने आदेश का पालन किया। शाह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में क्या लिखना है, यह तो डॉक्टर तय करते हैं। लेकिन उन्हें (सुशांत ) न्याय मिलना चाहिए। जांच एजेंसी बुलाएगी तो सब बताने के लिए तैयार हूं।
ढाई साल पहले मौत
सुशांत का शव 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित उनके किराए के घर में मिला था। सुशांत के पिता-बहनों ने हत्या का आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ जांच कर रही है। हत्या के आरोप को सीबीआइ नकार चुकी है। आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से जांच जारी है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर चुके हैं। सुशांत के लिए ड्रग खरीदने के आरोप में एनसीबी ने अभिनेता की लिव इन पार्टनर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई गिरफ्तारियां की थीं।