स्वाति मालीवाल ने INDIA ब्लॉक के नेताओं से मदद मांगी:राहुल-शरद को लेटर लिखकर बोलीं-सीएम आवास पर मारपीट के बाद मेरा चरित्र हनन हुआ

Front-Page National

नई दिल्ली:-आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार (18 जून) को INDIA ब्लॉक के नेताओं को लेटर लिखा है। स्वाति ने अपने साथ हुई मारपीट मामले में राहुल गांधी और शरद पवार जैसे नेताओं से मदद मांगी है। मामला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके पीए बिभव कुमार और स्वाति के बीच मारपीट का है।

स्वाति ने सोशल मीडिया पर राहुल और शरद को लिखा लेटर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैंने पिछले 18 सालों से जमीन पे काम किया है। 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है।

मैंने बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके महिला आयोग को एक ऊंचे मुकाम पे खड़ा किया। हालांकि, बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया। फिर मेरा चरित्र हनन किया गया। आज मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।

मालीवाल बोलीं- मुझे रेप-हत्या की धमकियां मिल रहीं
स्वाति मालीवाल ने दो पेज के लेटर में लिखा- 13 मई 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनके पीए ने उन मुझ पर हमला किया। इस दर्दनाक घटना के बाद मैंने शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, अफसोस की बात है कि समर्थन पाने के बजाय मेरे ही चरित्र पर हमला हुआ।

मेरी पार्टी के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मुझे शर्मसार किया। मेरी रेपुटेशन, कैरेक्टर और विश्वसनीयता को कमजोर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया गया। मेरे खिलाफ फैलाए गए झूठ के कारण मुझे कई बार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 मई को FIR दर्ज की थी। स्वाति ​​​​​​ने दावा किया था कि बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे। पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। इससे उनके शर्ट के बटन टूट गए।

मालीवाल के मुताबिक, उनके कपड़े खुल गए थे, लेकिन बिभव ने मारना नहीं छोड़ा। बिभव ने उनका सिर भी टेबल पर पटक दिया। केजरीवाल घर पर थे, लेकिन फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया।

पुलिस ने ​बिभव कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता प्रावधानों के तहत महिला को निर्वस्त्र करने और गैर इरादतन हत्या के प्रयास के इरादे से आपराधिक धमकी, हमला या आपराधिक बल से संबंधित मामले में केस दर्ज किया था। बिभव को 18 मई को सीएम आवास से अरेस्ट किया गया। फिलहाल वो 22 जून तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।

स्वाति मालीवाल केस में INDIA ब्लॉक के नेताओं के बयान…

अरविंद केजरीवाल (दिल्ली CM): यह घटना मेरे सामने नहीं हुई थी। मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।

संजय सिंह (AAP सांसद): स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच पीए बिभव वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। दिल्ली के सीएम ने घटना को संज्ञान में लिया है। स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। हम उनके साथ हैं।

प्रियंका गांधी (कांग्रेस महासचिव): अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी रही हूं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों। दूसरी बात, AAP मामले को लेकर आपस में चर्चा करेगी और निर्णय लेगी।

अखिलेश यादव (सपा प्रमुख): ऐसे कई मुद्दे हैं जो इससे भी अधिक महत्वपूर्ण हैं। हमें उन पर बातचीत करनी चाहिए।