नागालैंड-मेघालय में आज शपथ ग्रहण समारोह,कॉनराड संगमा-नेफ्यू रियो फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

Front-Page National Politics

नई दिल्ली:-पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। आज नागालैंड और मेघालय में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। मेघालय में कॉनराड संगमा सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, नागालैंड में नेफ्यू रियो दोपहर 1:45 बजे पांचवे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। मेघालय और नागालैंड राज्यों में शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। वहीं, त्रिपुरा में शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा।

संगमा को मिला UDP और PDF का साथ


मेघालय में कोनराड संगमा एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कोनराड संगमा की एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मेघालय में बीजेपी दो सीट ही अपने नाम कर पाई। बीजेपी के साथ-साथ मेघालय में दो बड़े क्षेत्रीय दलों-यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने एनपीपी नीत गठबंधन को अपना समर्थन दिया है।

नागालैंड में नेफ्यू रियो बनेंगे सीएम


नेफ्यू रियो ने सोमवार को राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब डेढ़ बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। नागालैंड में ऐसा पहली बार होगा जब राज्य मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी-बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण यहां कैपिटल कल्चरल हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा।

पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी पहुंचेंगे


बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागालैंड में एनडीपीपी-भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्वोत्तर राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ जा सकते हैं। इनके अलावा बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ समारोह का आयोजन होने जा रहा है।