एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया ) : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। केएल राहुल कई गेंदों पर बीट होते नजर आए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा खराब शॉट खेलते नजर आए। रोहित चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। राहुल 32 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्काई के आउट होने के बाद हार्दिक (5), अक्षर (7) और दिनेश कार्तिक (7) सस्ते में आउट हो गए। अश्विन 13 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने तीन जबकि शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए।
सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा। वहीं बांग्लादेश अगर जीतती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएगी और भारत की टेंशन बढ़ जाएगी।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह