न्यूजीलैंड VS पाकिस्तान:-न्यूजीलैंड ने 20 ओवर मे 152/4 रन बनाये,पाकिस्तान को 153 रन का दिया टारगेट I

Front-Page Sports T-20 World Cup

मिचेल की फिफ्टी,शाहीन ने सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए

 सिडनी : टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल अब से कुछ घंटे के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जाएगा। ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है, क्योंकि यहां जीतने पर फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने पर टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।  

न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप 1 में 5 में से 3 मुकाबले जीतने में सफल हुई थी और टीम ने नंबर एक के तौर पर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। कीवी टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी 3 मुकाबले ग्रुप 2 में जीते थे, लेकिन दो मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

लोकल टाइम के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि उस समय भारत में दोपहर के डेढ़ बजे होंगे। वहीं, मुकाबले का टॉस लोकल टाइम के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे होगा, लेकिन उस समय भारत में दोपहर का एक बजा होगा। पाकिस्तानी टाइम के अनुसार मैच साढ़े 6 बजे शुरू होगा और टॉस 6 बजे होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *