T20 WC में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक पांच बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से टीम इंडिया ने चार मैचों में विजय हासिल की है।
नई दिल्ली : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज रोमांचक रविवार है। सुपर संडे को तीन मुकाबले होने वाले हैं और तीसरे मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच इस साल यह नौवां T20I मैच होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ी थी, जहां टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-2 की तालिका में टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह 24वीं भिड़ंत होगी। इन 23 मुकाबलों में भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 23 मुकाबलों में 13 मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका के खाते में 9 जीत आई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भारी रही है। T20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक पांच बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से टीम इंडिया ने चार मैचों में विजय हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को साउथ अफ्रीका से अब तक केवल एक ही बार हार मिली है और ये हार उसे 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में नॉटिंघम में मिली थी।