भारत-नीदरलैंड मैच होगा, मौसम साफ

Front-Page Sports T-20 World Cup

टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला

New Delhi

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-नीदरलैंड का मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार 12.30 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले बारिश की वजह से मैच ना होने की बात आ रही थी, लेकिन अब मौसम साफ हो गया है। सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए टीम इंडिया यहां पर बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहेगी।

उधर, इसी ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। सुबह यहां हल्की बारिश हुई थी। इस वजह से मैच 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, शाम के समय में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। 1 से 5 मिमी बारिश हो सकती हैं। देर शाम को तेज हवा चल सकती है।

कड़ी टक्कर दे सकती है नीदरलैंड
वर्ल्डकप के क्वालिफाइंग मुकाबलों में नीदरलैंड ने UAE और नामीबिया को हराकर तीन में से दो गेम जीते थे। नामीबिया वही टीम है, जिसने श्रीलंका को ग्रुप मुकाबले में हराया था। ग्रुप स्टेज की बात करें तो नीदरलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 144 पर ही रोक दिया था। बांग्लादेश बमुश्किल 9 रन से जीत पाई थी।

सिडनी की पिच का मिजाज कैसा होगा
सिडनी का विकेट बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। यहां ज्यादातर मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं। विकेट में बाउंस है तो स्ट्रोकप्ले आसान हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया का यह विकेट स्पिनर्स के लिए भी कुछ मददगार साबित होता आया है।

इस ग्राउंड पर चेज के लिहाज से टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 200 का टारगेट चेज करके जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने मैच खत्म किया। जब कोई अनुभवी खिलाड़ी मैच को अंत तक लेकर जाए तो विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए मुझे लगता है विराट और हार्दिक जीत को जीत का क्रेडिट जाता है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता।

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड- मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वेन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वान डेर गुटन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *