भड़ास बाद में निकाल लेना,अभी मोदी का चुनाव जिताओ:लोकसभा प्रत्याशी बोलीं-कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे और निजी समर्थकों को पीछे रखा

Rajasthan Rajasthan-Others

नागौर:-अगर किसी कोई भड़ास निकालनी है, तो बाद में निकाल लेना। अभी हमें पीएम मोदी को चुनाव जिताना है। भाजपा में आने के बाद मैंने कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे और निजी समर्थकों को पीछे रखा है। ये बातें भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डा.ज्योति मिर्धा ने नागौर से लोकसभा टिकिट मिलने के बाद कहीं।

ज्योति मिर्धा भाजपा कार्यालय पर सोमवार को तीन बजे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलीं। इस दौरान सभी ने लोकसभा प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, ज्योति मिर्धा के स्वागत में आए एक कार्यकर्ता की जेब कट गई। कार्यकर्ता निर्मल सोलंकी की जेब से किसी ने 25 हजार रुपये गायब कर दिए।

इस बार ब्याज सहित सुधार लाना है

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नागौर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद डॉ. ज्योति मिर्धा पहली बार नागौर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला ने कहा कि पिछली बार हुई चूक में इस बार ब्याज सहित सुधार करना है। लोकसभा सहप्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर डॉ. ज्योति मिर्धा को भारी मतों से विजयी बनाना है। भाजपा के किसी भी अभियान को छोटा ना समझें। मोदी की गारंटी से लाभान्वित लोगों से मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी की राम राम कहनी है।

भाजपा संगठन कभी रुकता नहीं

नागौर लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा का दिल बहुत बड़ा है। भाजपा संगठन का काम बहुत अच्छे तरीके से सीखकर आगे बढूगीं। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा बहुत कॉन्फिडेंट है। भाजपा संगठन कभी रुकता नहीं है। रोज एक नए टास्क के साथ‌ मेहनत शुरू की जाती है। हर काम के लिए विस्तार से चर्चा की जाती है। संगठन के वरिष्ठ सदस्यों से मैं मार्गदर्शन लेती रहूंगी। 2024 का लोकसभा चुनाव निर्णायक सिद्ध होगा। इससे पहले 2 चुनाव भाजपा के खिलाफ लड़ चुकी हूं। इसलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं की ताकत को अच्छे से जानती हूं।

स्वागत कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा कि विदेशी सरकारें मोदी सरकार को हटाने के षड़यंत्र रच रही हैं। हर किसी को टिकट मांगने का हक है। जिसे टिकट मिला है सब उसके साथ हैं। बहकाने वाले सावधान रहें। सब कैमरे की नजर में हैं। हर भाजपा कार्यकर्ता को रोज 50 फोन करके भाजपा को वोट देने के लिए कहना चाहिए।

संचालन जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा ने किया। स्वागत कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक रमाकांत शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता, भामाशाह कृपाराम देवड़ा समेत भाजपा के विभिन्‍न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

लगातार तीन चुनाव हारीं फिर भी ज्योति मिर्धा पर दांव
पिछले साल 2023 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं। मिर्धा परिवार से होने के कारण ज्योति का नागौर सीट पर काफी प्रभाव है। हालांकि वे दो बार लगातार लोकसभा और एक बाद विधानसभा का चुनाव हार चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए ही ज्योति को पार्टी में शामिल किया था। नागौर में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती हनुमान बेनीवाल बने। पिछले दो लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की वजह से ही डॉ. ज्योति मिर्धा की हार मानी जा रही है। वर्ष 2014 में बेनीवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे और एक लाख से ज्यादा वोट ले गए। जिससे से कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. ज्योति मिर्धा को हार का सामना करना पड़ा।

स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता की जेब कटी

स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अलाय निवासी निर्मल कुमार सोलंकी के 25 हजार रुपए पार हो गए। निर्मल कुमार ने बताया कि वो कार्यक्रम में डॉ. ज्योति मिर्धा का स्वागत करने पहुंचे थे। स्वागत के लिए भाजपा कार्यालय की पहली मंजिल पर पहुंचे, यहां स्वागत करने के बाद जब जेब पर ध्यान गया, तो जेब में रखे 25 हजार रुपए गायब मिले। पीड़ित निर्मल कुमार ने मंच संचालक के माध्यम से जेब तलाशी की जानकारी दी। लेकिन काफी देर बाद तक भी कोई सफलता नहीं मिली।