जयपुर:-कुमावत क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति (रजि.) जयपुर द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन वैशाली नगर स्थित मंगल महल मैरिज गार्डन, सोफिया स्कूल के पास, गांधी पथ पश्चिम में आयोजित किया गया। जिसमें 8 जोडें विवाह बंधन में बधें। श्याम पैराडाइज गांधी पथ पश्चिम से बैण्ड-बाजों के साथ दूल्हों की सामूहिक बारात शुरू होकर वैशाली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंगल महल मैरिज गार्डन पहुंची। जहां दूल्हों ने सामूहिक रूप से तोरण की रस्म पूरी की। इसके बाद वरमाला कार्यक्रम हुआ। 10 पण्डितों ने 8 दूल्हे व दूल्हनों का सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरों सहित विवाह की अन्य रस्में पूरी करवाई। विवाह सम्मेलन में आयोजित प्रतिभोज में हजारों लोगों ने पण्डाल में बैठकर सामूहिक भोज किया।
कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी, भामाशाह व भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ने की। मंच संचालन अमरचंद मंडावरा व कमलेश कुमार मारोठिया ने किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। कुमावत क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति जैसी संस्थाएं सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है। सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष रमेश चंद राणोलिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर समाज के पार्षद, जनप्रतिनिधि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।