राजस्थान में भीषण सड़क हादसाःकार पर टैंकर पलटा,आठ लोगों की मौत

Jaipur

जयपुर:-राजस्थान में गुरुवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार टैंकर कार पर पलट गया। हादसे में कार चकनाचूर हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों के शव बाहर निकाले। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। जिसमें शव पूरी तरह फंस गए। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को दूदू राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

ये बताई जा रही हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि दूदू थाना क्षेत्र के NH-48 पर रामनगर के पास तेज रफ्तार टैंकर का टायर फट गया। इससे टैंकर बेकाबू होकर डिवाइडर कूदते हुए सामने से आ रही कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार लोग टैंकर के नीचे दब गए। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल बच्चे का जयपुर में इलाज चल रहा है। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। कार में कुल 9 जने सवार थे। बताया जा रहा है कि कार सवार मृतक फागी के रहने वाले थे।