नई दिल्ली: लगभग 30 साल पुरानी अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी बिसेलरी बिकने जा रही है। थम्सअप , गोल्ड स्पॉट , लिम्का सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी बिसेलरी को टाटा समूह ( Tata) खरीदने जा रही है। बिसेलरी और टाटा कंज्यूमर लिमिटेड के बीच ये डील करीब 6000-7000 करोड़ में होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के लिए दो सालों तक दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही थी। रिलायंस और नेस्ले जैसी कंपनियों को छोड़कर उन्होंने टाटा समूह के हाथों में अपनी कंपनी को बेचने का फैसला किया है।
Bisleri के चेयरमैन 82 साल के रमेश जे चौहान (Ramesh J Chauhan) ने कहा कि उनके पास कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराधिकारी नहीं है। उनकी बेटी जयंती कारोबार में खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं, जिसके बाद उन्होंने कंपनी को बेचने के बारे में सोचा। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ( TCPL) और बिसेलरी के बीच हुई इस डील के मुताबिक बिसेलरी (Bisleri) की मौजूदा मैनेंटमेंट दो सालों तक काम करती रहेगी। टाटा के हाथों में बिसेलरी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला करते हुए रमेश जे चौहान ने कहा कि कंपनी को बेचने का फैसला बहुत की कष्टकारी है, लेकिन मैं जानता हूं कि Tata उनकी कंपनी का अच्छे से ख्याल रखेगी। मुझे टाटा का वर्क कल्चर पसंद है। मैं जानता हूं कि टाटा इस कंपनी का अच्छे से ख्याल रखेगी।