TCS मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या:पत्नी के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर उठे सवाल

Front-Page National

आगरा: TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 24 फरवरी को आगरा की डिफेंस कॉलोनी में उनका शव फंदे से लटका मिला। सुसाइड से पहले उन्होंने वीडियो बनाकर पत्नी निकिता पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए

लिखित समझौते के बावजूद नहीं बच पाई शादी

मानव और निकिता के रिश्ते में तनाव जनवरी 2025 से शुरू हुआ, जब मानव को इंस्टाग्राम पर एक गुमनाम मैसेज में निकिता के अतीत के बारे में बताया गया। इसके बाद उन्होंने निकिता और उसके बॉयफ्रेंड को लेकर जांच शुरू की, जिससे रिश्तों में खटास बढ़ गई।

हालात सुधारने के लिए दोनों ने लिखित समझौता किया, जिसमें तीन प्रमुख शर्तें थीं:

  1. पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना और निकिता का अपने बॉयफ्रेंड से कोई संपर्क नहीं रखना
  2. किसी भी विवाद में माता-पिता को शामिल न करना और दहेज केस जैसी धमकियां न देना।
  3. निकिता के परिवार की शादीशुदा जीवन में दखलअंदाजी न होने देना

हालांकि, मानव का आरोप था कि निकिता ने समझौते का पालन नहीं किया और अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत जारी रखी

निकिता के परिवार पर गंभीर आरोप

मानव के पिता नरेंद्र शर्मा, जो वायुसेना से रिटायर्ड हैं, ने निकिता, उसके माता-पिता और बहनों पर FIR दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि मानव जब 23 फरवरी को निकिता को मायके छोड़ने गया तो उसके ससुराल वालों ने धमकाया। कहा गया कि तलाक नहीं देंगे और तुम्हारे माता-पिता को भी जेल भिजवा देंगे

निकिता के आरोप: मारपीट करते थे मानव

मानव की आत्महत्या के बाद निकिता ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मानव तीन बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे और वह उन्हें बचा चुकी थीं। उन्होंने दावा किया कि मानव शराब पीते थे और उनके साथ मारपीट करते थे

पुलिस जांच जारी, निकिता लापता

पुलिस के मुताबिक, मानव के परिवार ने कुछ वीडियो और फोटो सौंपे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इस बीच, निकिता का फोन बंद है और उसका घर ताला लगा हुआ मिलापुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द पूछताछ की जाएगी।