टीम इंडिया को 144 की बढ़त:दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 321/7; रोहित का शतक, जडेजा-अक्षर की हाफ सेंचुरी

Front-Page Sports

नागपुर:-भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे 5 दिनी मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 321 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया। जबकि रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। कंगारू टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 5 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस और नॉथन लायन को एक-एक विकेट मिला।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर समाप्त हुई थी और टीम इंडिया ने एक विकेट पर 77 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित और अश्विन ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

अब सेशन के अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल

पहला : भारत ने 74 रन बनाने में दो विकेट गंवाए
दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन में 74 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए। कंगारुओं को तीनों सफलताएं टॉड मर्फी ने दिलाईं।

दूसरा : कोहली-सूर्या आउट, रोहित की सेंचुरी
दिन के दूसरा सेशन में दोनों टीमों को मिलीजुली सफलता मिली। इसमें 75 रन बने। जबकि दो विकेट गिरे। मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में कंगारुओं पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, हालांकि कोहली और सूर्या के विकेट भी गंवाए। शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा नाबाद पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। कोहली 12 और सूर्या 8 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां टेस्ट शतक जमाया है। वे बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित से पहले तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डुप्लेसी और बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं।

तीसरा : जडेजा-अक्षर के नाम रहा
दिन का तीसरा सेशन भारत बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें भारत ने 95 रन बनाए। टीम को दो झटके भी लगे। दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर चुके थे। इस सेशन में कंगारू टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।
  • दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।
  • तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।
  • छठा : टी ब्रेक के बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत को एक अन्य डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।

एक नजर में देखिए पहले दिन का खेल
5 दिनी मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 177 रनों के जवाब में एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 63.5 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली।

177 रन के जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बनाए। रोहित और अश्विन नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए।

काम आई राहुल द्रविड़ की पिच स्ट्रैटजी
भारतीय खेमे ने इस मैच के लिए ऐसी पिच बनवाने की कोशिश की, जिस पर लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो। लेफ्टी बैटर के ऑफ स्टंप के इलाके को ड्राय रखा गया था। इस स्ट्रैटजी का फायदा भी मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में पांच लेफ्ट हैंडर शामिल थे। ये पांचों मिलकर सिर्फ 38 रन बना सके। हालत ऐसी रही कि पांच लेफ्टी मिलकर सिर्फ 47 गेंद खेल सके।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला : मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया।
  • दूसरा : तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : 36वें ओवर की 5वीं बॉल पर श्रीकर भरत ने लाबुशेन को स्टंपिंग कर दिया। जडेजा ने यह विकेट लिया।
  • चौथा : 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा ने रैनशॉ को LBW कर दिया।
  • पांचवां : स्टीव स्मिथ को जडेजा ने 42वें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड कर दिया।
  • छठा : एलेक्स कैरी को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : कप्तान पैट कमिंस को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : जडेजा ने टॉड मर्फी को LBW कर दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), 
केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *