तीज महोत्सव राजस्थान की पहचान है,नयी पीढ़ी भी करें सहभागिता-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Jaipur Rajasthan


जयपुर:-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तीज महोत्सव की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि तीज महोत्सव राजस्थान की अनूठी पहचान है। बदलते समय के साथ हम नवाचार कर रहे है जिस से ना केवल पर्यटक आकर्षित हो बल्कि हमारी नयी पीढ़ी भी त्योहार को चाव से मनाये।

इस बार मनाया गया तीज का उत्सव इसी का प्रतीक है कि बड़ी संख्या में जयपुर शहर वासियों ने तथा देशी-विदेशी पर्यटकों ने तीज माता की सवारी महोत्सव में सहभागिता की है। वहीं पर्यटन विभाग के द्वारा नवाचारों करते हुए इस बार विभागीय वैवसाइट व विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई है। जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों ने घर बैठे ही सजीव प्रसारण देखकर तीज त्यौहार का आनंद लिया है।

शाही अंदाज से निकली तीज माता की सवारी-

सावन की रिमझिम फुहारों के बीच तीज की सवारी पूरे हर्ष उल्लास के साथ सिटी पैलेस से निकाली गई। इस बार शोभा यात्रा में आएसी व जैल बैंड द्वारा प्रस्तुतियों से वातावरण गुंजायमान हो गया। दर्शक भी तीज की सवारी देख झूमते हुए

तीज के अवसर पर, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राजपरिवार की सदस्य, दीया कुमारी ने आज सिटी पैलेस स्थित जनाना डयोढ़ी में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात शाही सवारी को त्रिपोलिया गेट से ले जाया गया, जहां हिज हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने भी पूरे रीति-रिवाज के साथ तीज माता की पूजा की।