जयपुर : सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली का 55 वां बर्थडे जयपुर में मनाएंगे। सचिन रणथंभौर से सड़क मार्ग के जरिए रवाना होकर जयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, बारिश के कारण सचिन आज झालाना लेपर्ड सफारी विजिट नहीं करेंगे। वहीं, देर शाम आदर्श नगर स्थित टाउन एंड रेस्टोरेंट में सचिन चुनिंदा दोस्तों के साथ पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।
सचिन ने चलाई गाड़ी
इससे पहले सचिन तेंदुलकर 8 नवंबर को मुंबई से जयपुर पहुंचे थे। जहां से वह खुद गाड़ी ड्राइव कर सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद सचिन ने सवाई माधोपुर के होटल सवाई विलास पहुंचे। जहां जिला प्रशासन और वन्यजीव प्रेमियों से सचिन का स्वागत किया। इसके कुछ ही देर बाद सचिन रणथंभौर टाइगर सफारी के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने रणथंभौर की सबसे फुर्तीला टाइग्रेस नूरी का दीदार किया। दो दिन रणथंभौर रहने के बाद अब जयपुर आ गए हैं।
झालाना में करेंगे लेपर्ड का दीदार
सचिन तेंदुलकर के झालाना पहुंचने से पहले ही उनकी विजिट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। झालाना लेपर्ड सफारी के रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि दोपहर बाद सचिन अपनी पत्नी के साथ झालाना में सफारी करेंगे। उनके लिए बुकिंग की जा चुकी है। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ओपन जिप्सी से झालाना के जंगलों में घुमाया जाएगा। इस दौरान सचिन लगभग ढाई घंटे अरावली की पहाड़ियों से घिरे जंगलो में लेपर्ड का दीदार करेंगे।
जयपुर में सेलिब्रेट करेंगे अंजलि का बर्थडे
झालाना लेपर्ड सफारी विजिट करने के बाद सचिन जयपुर के आदर्श नगर स्थित टाउन एंड रेस्टोरेंट में पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर के विजिट से पहले ही रेस्टोरेंट में तैयारियां तेज कर दी गई है। अंजलि के बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए टाउन एंड रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। जिनमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल फूड के साथ राजस्थानी व्यंजन भी शामिल है। इस दौरान सचिन के साथ उनके चुनिंदा दोस्त भी मौजूद रहेंगे। वहीं इसके बाद आज जयपुर में ही रात बिताने के बाद सचिन कल शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
झालाना के जंगल में मौजूद 45 लेपर्ड
2018 में शुरू की गई झालाना लेपर्ड सफारी देश-दुनिया के पर्यटकों का पसंदीदा केंद्र बन गई है। शुरुआती दिनों में झालाना में 20 लेपर्ड थे। लेकिन कुछ ही साल में लेपर्ड की संख्या बढ़कर 45 को पार कर गई है। ऐसे में शहर के बीचो-बीच बने झालाना के जंगलों में लेपर्ड का दीदार करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों के साथ खास मेहमान भी पहुंचते हैं।
झालाना की शान बना राणा
झालाना लेपर्ड सफारी में इन दिनों मेल लेपर्ड राणा पर्यटकों का पसंदीदा बन चुका है। अपने आक्रामक स्वभाव की वजह से मशहूर राणा झालाना के जंगलों में बेखौफ घूमते नजर आता है। जिसे देख पर्यटकों का रोमांच भी बढ़ जाता है। वहीं राणा से पहले कजोड़ काफी एक्टिव था। जबकि कजोड़ से पहले जूलियट और उससे पहले फीमेल लेपर्ड फ्लोरा सबसे ज्यादा दिखाई देती थी।
सेलिब्रिटीज का फेवरेट पॉइंट झालाना लेपर्ड सफारी
जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी दुनियाभर के पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटी इसका पसंदीदा केंद्र बन चुका है। यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त में झालाना में लेपर्ड का दीदार करने के लिए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, रणदीप हुडा,मयूर मेहता, बलराज, राजीव खंडेलवाल, रितेश देशमुख, विशाल सिंह के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन, आकांक्षा सिंह, जेनेलिया डिसूजा, सृष्टि रोहण विजिट कर चुके हैं। वहीं, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल भी अपने पति के साथ लेपर्ड का दीदार करने के लिए जयपुर आई थी। वहीं इससे पहले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और उनके बेटे अर्जुन भी झालाना में वाइल्डलाइफ एक्सपीरियंस को इंजॉय करने पहुंच चुके हैं।