जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला,1 जवान शहीद:कठुआ के गांव में हमला,1 आतंकी ढेर;डोडा चेकपोस्ट पर हमले में 5 जवानों समेत 6 घायल

Front-Page National

कठुआ:-जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है। मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद जवान एमपी के छिंदवाड़ा के निवासी थे।

मंगलवार रात को दो आतंकी हमले

पहला: कठुआ में घरों में जाकर पानी मांगा, फिर गोलियां चलाईं मंगलवार रात पहला हमला कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में हुआ। यहां रात करीब 8 बजे दो आतंकी सीमा पार से घुसे। उन्होंने घरों के दरवाजे खटखटाकर पानी मांगा। शक हुआ तो लोगों ने दरवाजे बंद कर लिए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जम्मू के ADGP आनंद जैन ने दैनिक भास्कर को बताया कि ओंकार नाथ उर्फ ​​बिट्टू नाम के शख्स के हाथ में आतंकियों की गोली लग गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

सूचना पर गांव पहुंची पुलिस टीम पर एक आतंकी ने ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की। जवाबी गोलीबारी में वह वहीं ढेर हो गया। दूसरे आतंकवादी के छिपे होने की खबर है। उसकी तलाश जारी है।

दूसरा: डोडा में चेकपोस्ट पर हमला, मुठभेड़ जारीकठुआ में मुठभेड़ चल रही थी, तभी डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर छत्तरगला में आतंकियों ने 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की चेकपोस्ट पर फायरिंग कर दी। इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है। मौके पर और सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- हम प्रशासन और पीड़ित के लगातार संपर्क मेंउधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा- मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कठुआ के डिप्टी कमिश्नर राकेश मिन्हास और एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ था, उसका मालिक (नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में है। संयुक्त पुलिस और अर्धसैनिक अभियान चल रहा है।

रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी, 20 लाख इनाम

वैष्णो देवी रूट की हर बस में अब दो सुरक्षाकर्मी तैनात हुए
भास्कर रिपोर्टर मुदस्सिर कुल्लू के मुताबिक रियासी आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के ​खास कदम उठाए जा रहे हैं। रियासी से कटरा के 30 किलोमीटर मार्ग पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही इस रूट पर चलने वाली हर बस में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया है कि रियासी से कटरा के बीच पांच जगहों पर पहले से बैरक बने हैं। अब पांच और जगहों पर बैरक बनाए जा रहे हैं।

रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।वैष्णो देवी रूट की हर बस में अब दो सुरक्षाकर्मी तैनात हुएभास्कर रिपोर्टर मुदस्सिर कुल्लू के मुताबिक रियासी आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के ​खास कदम उठाए जा रहे हैं। रियासी से कटरा के 30 किलोमीटर मार्ग पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही इस रूट पर चलने वाली हर बस में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया है कि रियासी से कटरा के बीच पांच जगहों पर पहले से बैरक बने हैं। अब पांच और जगहों पर बैरक बनाए जा रहे हैं।

यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह
जांच एजेंसियों का कहना है कि हमला श्री माता वैष्णो देवी यात्रा बाधित करने और तीर्थ यात्रियों में डर पैदा करने के इरादे से किया गया था। इसलिए श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी गई है। इसमें रात में यात्रा करने से बचना, जंगलों के पास न रुकना और केवल आवासीय क्षेत्रों में ठहरना शामिल है।

इसके अलावा श्री अमरनाथ यात्रा की तरह वाहनों और यात्रियों को ट्रैक करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) से टैग करने पर भी विचार किया जा रहा है।