जयपुर। शादी-ब्याह में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यदि दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर जाए तो उसे हर कोई देखना चाहता है। यहां जयपुर के पास गोनेर रोड पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दुल्हन को लेने के लिए पति हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा और जब दुल्हन अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर गई तो उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। हर कोई आपस में यह कहते नहीं थक रहा था…. बड़ा भाग लेकर आइ छै लाड़ी जो हेलीकॉप्टर में बैठर बींद रै साथ गई छै।
दरअसल, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि गोनेर रोड निवासी शुभम की शादी की हकीकत है। शुभम के पिता शिवकुमार मीणा नगर निगम जयपुर के पूर्व पार्षद रह चुके हैं और व्यवसायी है । इनके बेटे शुभम का विवाह बस्सी तहसील के खतैपुरा निवासी बालूराम मीणा की पुत्री सुमन के साथ 30 मार्च 2023 को होना तय हुआ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को अपने जीवन का आदर्श मानने वाले शिवकुमार का कहना है कि वे अपने घर बहू के रूप में बेटी को ले जा रहे हैं इसलिए उसका पहला कदम भी जब घर में पड़े तो उसके स्वागत में हर कोई खड़ा रहे। यही सोचकर उन्होंने बेटे शुभम से बहु को लाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाई और पिपली किशन मीणा की ढाणी में हैलीपेड भी बनवाया। इसके बाद धूमधाम से 30 मार्च को आगरा रोड जयपुर स्थित चंद्र महल गार्डन में शुभम और सुमन परिणय सूत्र में बंधे। इसके अगले दिन शुभम और सुमन सबसे पहले हेलीकॉप्टर से अपने गांव देवताओं को ढोक लगाने पहुंचे। इस दौरान आसपास के अन्य गांवों के हजारों लोग नवजोड़े को निहारने पहुंचे।