बजट विकास के नए मार्ग पर राज्य को अग्रसर करेगा-राजेश गुर्जर

Jaipur Rajasthan

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि भजनलाल सरकार ने आपणो अग्रणी राजस्थान के बजट में युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग के साथ सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। राजस्थान में सेवा सम्मान समृद्धि का बजट प्रदेश के मान और सम्मान में वृद्धि कर विकास के नए मार्ग पर राज्य को अग्रसर करेगा। राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों कॉलेजों अस्पतालों की स्थापना उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है, जिससे प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी बनेगा। इसके साथ ही बजट में सरकार 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा की है ये युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग खुलेंगे राजस्थान इकॉनोमी रिवाइवल टास्क फोर्स का गठन होगा। पुराने मामलों के निपटारे के लिए एमनेस्टी योजनाओं की होगी देय कर व ब्याज में छूट के प्रावधान होंगे। चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क को समाप्त करना, व्यापारियों की लम्बे समय से हो रही मांग को देखते हुए लैंड टैक्स की समाप्ति को लेकर बड़ा फैसला किया जो स्वागत योग्य है। अगले चार वर्षों में 20,000 गांवों में 5 लाख जल संचयन संरचनाएं बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान जिसके लिए 11,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर जल का सपना साकार होगा। ईआरसीपी योजना पर खर्च होंगे 45000 करोड़ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत प्रदेश के 21 जिलों का लाभ मिलेगा।