चित्तौड़:-चित्तौड़गढ़ के महा जनसंपर्क अभियान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को जमकर घेरा । उन्होंने कहा कि चुनाव साल में घोषणा की जा रही है लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को लाभ देना ही था तो यह लाभ शुरू में देना चाहिए था।
मोदी सरकार के सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चित्तौड़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस में सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुर्सी की लड़ाई जारी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अब तैयार हो जाए और सीएम गहलोत सरकार को उखाड़ फेंक दें । उन्होंने कहा कि चित्तौड़ में हमेशा ही मेरा साथ दिया है और आगे भी यह साथ जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, प्रदेश की सहप्रभारी श्रीमती विजया राहटकर , पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, चंद कृपलानी,स्थानीय विधायको भाजपा पदाधिकारी आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।