अलवर:-रामगढ़ सीट से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी जय आहूजा ने पार्टी के वर्तमान प्रत्याशी सुखवंत सिंह को चुनाव में जिताने की अपील की। आहूजा ने मंच पर सुखवंत सिंह को बुलाकर कहा, “तुम्हारा भाई एक ही बात कह रहा है, ये मत समझना कि मेरे बड़े भाई सुखवंत जी चुनाव लड़ रहे हैं; तुम्हारा भाई जय आहूजा ही चुनाव लड़ रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम दोनों भाइयों को एक साथ काम करते हुए देखना, टटलूबाजों को ठिकाने लगाना, गो हत्या और गो तस्करी रोकना और रामगढ़ का विकास करना है। हम अपनी मूंछों की लाज रखेंगे।”
जय आहूजा के भाषण की दो प्रमुख बातें:
- सीएम का समर्थन: आहूजा ने बताया कि 19 अक्टूबर को प्रत्याशी की घोषणा के बाद, सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि “रामगढ़ में भगवा तू ही लहराएगा।”
- भाजपा की वापसी का दावा: आहूजा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “रामगढ़ में भाजपा इस तरह से वापसी करेगी कि आगे कभी चुनाव नहीं हारेगी।”
सीएम का कांग्रेस पर हमला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में चुनावी सभा में यमुना जल समझौते पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “50 साल के बाद यमुना जल समझौता भाजपा सरकार ने किया। हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करेंगे।”
मदन राठौड़ की बयानबाजी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी झुंझुनूं में चुनावी सभा में कहा कि पहले की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सीएम ने कहा था, “घोटाले किए जाओ, चिंता मत करो,” यह दर्शाता है कि जनता के सामने उनकी वास्तविकता क्या है।